उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो लाल के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने शहीदों को श्रद्धांजली दी इसके साथ ही सीएम योगी ने दोनों शहीदों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। बता दें कि इस हमले में वाराणसी के रविनाथ पटेल और गाजीपुर के अर्जुन राजभर ने अपनी जान गवां दी है।
आदर्श गांव के रूप में विकसित होंगे शहीदों के गांव
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान गाजीपुर निवासी अर्जुन राजभर और वाराणसी निवासी रविनाथ सिंह पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। जनपद के प्रभारी मंत्री शहीद जवानों के आवास पहुंचकर परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे। शहीद के गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरंदुल और चोलनार गांव के मध्य रविवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया। इसमें पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। इस बात की पुष्टि दंतेवाड़ा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने की है। डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है।
निर्माण सामाग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के हथियार भी लूट लिए। डांगी ने बताया कि इस घटना में जिला बल के हवलदार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान और एक सहायक आरक्षक सहित यूपी के दो जवानों की मौत हो गई।