आज धूमधाम से देश के हर कोने में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली में राजपथ पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. 10 आसियान देशों के प्रमुखों के बीच आज गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है. तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान और इसके साथ ही तरह-तरह के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों और हर संस्थानों में आयोजित किये गए. इसी क्रम में आज यूपी की राजधानी लखनऊ में भी परेड का आयोजित किया गया.
मंत्री को हटाकर बच्चों को अपने पास बैठाया
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित 69वें गणत्रंत दिवस समारोह के दौरान एक बच्चे को अपने पास बुला लिया और अपने नजदीक बैठाया. अंश और हर्ष नाम के दोनों बच्चे परेड देखने पहुंचे थे. सीएम की नजर इन बच्चों पर पड़ी और उन्होंने मंत्री को अपने नजदीक से हटाकर अपने पास बैठाया. इसे देख मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की.
गणतंत्र दिवस परेड में बच्चों के प्रस्तुत की झांकी
गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं. वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की. यूपी वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. वहीं, सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने लखनऊ में आयोजित 69वें गणत्रंत दिवस समारोह के दौरान समारोह देखने आए एक बच्चे को अपने पास बुला लिया। #गणतंत्रदिवस #Republicday2018 pic.twitter.com/JB4hihDfAG
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 26, 2018