प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार अपने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की सख्त हिदायत देते आ आ रहे हैं. बावजूद इसके अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण में कोई बदलाव न आता देख सीएम योगी ने अब इन अधिकारियों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं.
300 भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई:
इसके लिए सीएम योगी ने बीती शाम समीक्षा बैठक की. ये बैठक करीब साढें तीन घंटे चली. बैठक के दौरान सीएम योगी ने तीन सौ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लंबित कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट तलब की थी।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Ype1AFRnwtg&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/Yogi-Adityanath-2.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
दो महीने के अंदर होगी कार्रवाई:
मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए कि भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके लिए दो महीने का समय दिया गया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि भ्रष्ट अफसरों की फ़ाइलें खोलकर और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है की 2 महीने के भीतर जिन भी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पेंडिंग चल रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए।