आज राजधानी लखनऊ में स्थानीय निकाय निदेशालय का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री शामिल हुए. उन्होंने स्थानीय निकाय निदेशालय का लोकार्पण व उद्घाटन किया. वहीं योगी सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी उद्घाटन समारोह में मौजूद हैं.
बेहतरीन निकायों का सम्मान:
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में आज स्थानीय निकाय निदेशालय का उद्घाटन किया गया. निदेशालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. सीए म्योगी के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआआत की गयी. जिसके बाद इस कार्यक्रम में प्रदेश में स्वच्छता अभियान में बेहतरीन काम करने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र व स्थानीय निकाय निदेशालय की बिल्डिंग का लोकार्पण किया. इस मौके कर नव नियुक्त मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय भी पहुंचे.
#लखनऊ – मुख्यमंत्री @myogiadityanath थोड़ी देर में नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र व स्थानीय निकाय निदेशालय बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. @CMOfficeUP @SureshKKhanna @SanyuktaBhatia pic.twitter.com/dhdRzcoPia
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 2, 2018
इस मौके पर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत बेहतरीन काम करने वाले नगर निकाय सम्मानित किये जायेंगे.
सम्मान समारोह में आज कमिश्नर, जिलाधिकारी, महापौर, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी सम्मानित करेंगे.
इसके अलावा 6 नगर निगमों व दो नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायत स्तर के निकायो व उनके पदाधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रदेश के गाजियाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, कानपुर और आगरा नगर निकायों के साथ समथार नगर पालिका परिषद झांसी को भी सम्मानित किया जाना है.