उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं. सीएम योगी इस दौरान शौचालय निर्माण, गंगा किनारे गाँव के विकास और ओडीएफ गाँव पर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि सत्ता में आने के बाद सीएम योगी पहली बार सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

पहली बार सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. तिलक हाल में सुबह 11 बजे बुलाई गई बैठक में शौचालय निर्माण, गंगा किनारे गांव के विकास और ओडीएफ गांव पर समीक्षा की जाएगी. खुद सीएम योगी एक-एक डीएम से बातचीत करके जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने पहली बार सभी डीएम को एक साथ बुलाया है. सूत्रों की माने तो इस बैठक के बाद कुछ जिलों के जिलाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती हैं.

अनूप चंद्र पांडेय बने मुख्य सचिव:

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. तेजतर्रार अफसरों में शुमार पांडेय ने एनेक्सी पहुंचकर चार्ज लिया.

1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय मुख्यमंत्री योगी सहित बीजेपी और संघ के भी कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही वह अपनी कार्यशैली, ईमानदार छवि और कार्य को जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं.

आज सीएम योगी सरकार बनने के बाद पहली बार सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ अहम् फैसले लेंगे. वहीं कई जिलाधिकारियों को सीएम की फटकार का भी सामना करना पड़ेगा.

इस दौरान सीएम प्रत्येक जिलों के विकास के लिए सरकार द्वारा लागू योजनाओं के क्रियान्वन और आम जन तक पहुँच पर भी चर्चा करेंगे.

‘GST Day’ मना रही सरकार, CM योगी ने दी एक वर्ष पूरा होने की बधाई

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें