मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड प्लेन क्रेश हो गया हैं. इस प्लेन क्रेश में जहाँ 5 लोगों के अब तक मरने की सूचना है, वहीं इस प्लेन को यूपी सरकार का बताया जा रहा है. फिलहाल गौरतलब बात ये हैं कि श्रतिग्रस्त हुआ प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का नहीं हैं. लेकिन सवाल ये उठता हैं कि प्रदेश सरकार का लोगो प्लेन में अब तक क्यों है?
आज करीब 1 बजे मुंबई के घाटकोपर में किंग एयर वीटी चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी. बता दें कि घाटकोपर के सर्वोदय नगर में प्लेन गिरा. जिसमे अभी 5 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.
#मुंबई के घाटकोपर में किंग एयर वीटी चार्टर्ड प्लेन क्रैश, घाटकोपर के सर्वोदय नगर में गिरा प्लेन. pic.twitter.com/utqnyc6Erx
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 28, 2018
क्रेश हुआ प्लेन यूपी सरकार का नहीं:
मुंबई में क्रैश हुए VT-UPZ, किंग एयर C90 विमान को यूपी सरकार का बताया जा है. हालांकि सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है कि क्रैश हुआ विमान यूपी सरकार का नहीं है, यूपी के सभी विमान राज्य में मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था, लेकिन 2014 में ही बेचा गया था। मुंबई की एक कंपनी ने इसे खरीदा था।
This aircraft was not of UP GOVT any more. It was sold in 2014 to a private company UY Aviation. VT-UPZ was UP aircraft till 2014. It was sold to UY Aviation of Bombay in 2014. It is currently neither owned nor operated by @UPGovt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 28, 2018
4 साल बाद भी नहीं हटा यूपी सरकार का लोगो:
अब सवाल ये उठता हैं कि जब इस जहाज को 2014 में ही बेचा जा चुका हैं तो अब तक जहाज से उत्तर प्रदेश सरकार का निशान क्यों नहीं हटवाया गया. सरकार को इसे बेचते समय ही लोगो हटवा देना चाहिए था.
लेकिन ना तो प्रदेश सरकार और नहीं ही जिस निजी कम्पनी द्वारा विमान को खरीदा गया उन्होंने विमान से प्रदेश सरकार का चिन्ह हटवाया.
इस मामले में सवाल उठने के साथ साथ जान्व्ह की भी जरूरत हैं कि एक निजी कम्पनी सरकार के लोगों वाले जहाज का संचालन 4 सालों से करती आ रही हैं और उसे सम्बन्धित विभाग या सरकार द्वारा ना तो रोका गया और ना ही कोई कार्रवाई की गयी.