राजधानी लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में सोमवार को स्वयं सेवी संस्था विष्णु दयाल शिक्षा समिति की ओर से दिव्यांग जनों के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की गई। हेल्पलाइन की शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और समाजसेवी सुधीर एस हलवासिया ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सत्य सिंह, अखिलेश कुमार, संगीता कुमार, अमित कुमार राय, अवधेश गुप्ता उर्फ छोटू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि विष्णु दयाल शिक्षा समिति विकलांग जन एवं गैर विकलांग जन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, पोषण, भेदभाव, रोजगार एवं पुर्नवास को लेकर 2004 से कार्यरत है। विष्णु दयाल शिक्षा समिति का दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यक्रम वर्तमान में संचालित है। इस संस्था ने उत्तर प्रदेश विकलांग मंच के सहयोग से विकलांग जनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1800 120 0651) जारी किया।
उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन विकलांग जनों के लिए जारी की गयी है, जिसके माध्यम से विकलांग जन पंचायत से लेकर भारत सरकार तक किसी प्रकार की नीति, सुविधा, कौशल विकास एवं रोजगार संबंधित जानकारी/सुझाव हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन से अधिक से अधिक विकलांग जनों को मदद और सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हेल्पलाइन के बारे में तमाम जानकारियां साझा की।