उत्तर प्रदेश सरकार भले ही आंकड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। दरअसल यूपी में ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते मरीज कहीं अपने पिता के कंधों पर दम तोड़ रहे हैं, तो कहीं परिजन मरीज को ठेलिया और चारपाई से ढो रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि पिछली कई घटनाएं इसका जीता जगता उदाहरण है। इसकी आप ने तस्वीरें भी देखी होंगी। लेकिन इस बार डॉक्टरों की सोते हुए तस्वीर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
सोते मिले डॉक्टर, वार्ड बॉय कर रहा था उपचार
दरअसल मामला राजधानी लखनऊ स्थित लोक बंधु अस्पताल का है। यहां सुबह मरीजों की लाइन लगी थी लेकिन ड्यूटी के दौरान डॉक्टर साहब कुर्सी से गायब होकर बगल में पड़ी बेंच पर सोते हुए पाए गए। जबकि वार्ड बॉय आला लगाकर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा था। लोगों का कहना है कि अगर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से इलाज कराना है तो लोक बंधु अस्पताल पहुँच जाये। लोक बंधु अस्पताल के जिम्मेदार बेफिक्र होकर आराम फरमा रहे हैं और मरीजों का इलाज वार्ड बॉय कर रहे हैं। इस मामले पर जिम्मेदारों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=uqfSBXPhjys&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-3-copy-43.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
उन्नाव में डीएम की छपेमारी में सोते मिले थे डॉक्टर
जनवरी 2018 में उन्नाव जिलाधिकारी रवि कुमार ने जिला सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और फार्मिस्ट सोते हुए मिले और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज 4 बाहरी लोग कर रहे थे। यह देखकर जिलाधिकारी भड़क गए और उन्होंने फोन कर सीएमएस को अस्पताल में बुलाया और जमकर फटकार लगाई थी। जिलाधिकारी ने मौके से पकड़े गए सभी चारों फर्जी चिकित्सकों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दिया था।