उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया और प्रदेश के सभी आईपीएस अफसरों को भी देश को फिट बनाने में योगदान करने का आह्वान किया। इसी क्रम में गुरुवार को डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ पुराने लखनऊ में पांच किलोमीटर पैदल मार्च कर ईद की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदलमार्च के दौरान एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, यूपी पुलिस के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि बुधवार शाम को यूपी डीजीपी ने अपने ट्वीट में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। साथ ही ये चैलेंज मैं प्रदेश के सभी आईपीएस अफसरों को भी पास कर रहा हूं जिससे कि वो सभी देश को फिट बनाने में अपना योगदान दे सकें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो योग के साथ कई एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा और 40 वर्ष से अधिक के आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया था।
इन स्थानों से डीजीपी ने किया रूटमार्च
DGP ओपी सिंह ने सुरक्षा के मद्देनजर पुराने लखनऊ में…
➡बड़ा इमामबाड़ा
➡रूमी गेट
➡नींबू पार्क
➡थाना चौक
➡सर्राफा गली
➡अकबरी गेट
➡मेफेयर
➡विक्टोरिया स्ट्रीट
➡बिल्लौचपुरा
➡बाजारखाला
➡हैदरगंज
➡ऐशबाग ईदगाह
इलाके में फ्लैग मार्च किया।
#लखनऊ – @dgpup ने अपने तमाम अधिकारियों के साथ शुरू किया मार्च पास्ट. @Uppolice @lucknowpolice pic.twitter.com/vlEl4z6xhS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 14, 2018