गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह होली मिलन समारोह में शामिल होने आलमबाग पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी पर कुछ नहीं बोलूंगा, नहीं तो अनावश्यक खबर बनेगी। 2014 में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था और अगर काम की बात की जाएगी तो विरोधियों और हमारी बातें अलग-अलग होगी। जनता की ये अपेक्षा होती है कि नेता उतना ही कहे जितना वह पूरा कर सके। विश्वास का संकट इस राजनीति में और गहरा करने की जरूरत नहीं है। 4 वर्षों में जिस तरीके से बदलाव हुए हैं विश्व में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: मायावती के लिए भावुक हुई अपर्णा, गेस्ट हाउस काण्ड पर दिया बड़ा बयान
विदेश भागने वालों की पूरी संपति की जाएगी जप्त
बैंक फ्रॉड 2014 से ही शुरू नहीं हुआ है, हमारे विरोधी हम पर आरोप लगाते हैं कि उन लोगों को हमने भगा दिया, पर उनको तो हमें बधाई देनी चाहिए कि जिन लोगों ने बैंक घोटाला किया उनका खुलासा कर दिया। हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अगर इस तरीके का कोई घोटाला करके भारत के बाहर निकल जाता है तो उसकी पूरी की पूरी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
अब खुद कर सकते है अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन
छोटी-छोटी चीजों पर सरकार ने ध्यान दिया है कि अगर किसी को अपनी मार्कशीट या डॉक्यूमेंट पर भी अटेस्ट कराना होता था तो उन्हें विधायक या ऑफिसर के पीछे भागना पड़ता था । सरकार ने फैसला किया कि नागरिक भारत का है तो हम भारत के नागरिक पर भरोसा क्यों ना करें। इसलिए वह अपनी मार्कशीट और डॉक्यूमेंट खुद अटेस्ट कर सकता है। हमनें योजनाओं में बिचैलिये को खत्म करने का काम किया है। हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है । दुनिया का हर देश अब भारत को देख रहा है