समाजवादी पार्टी के खासम ख़ास मंत्री गायत्री प्रजापति पर चल रहे रेप केस में आज अदालत ने सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा कर 27 अप्रैल तक कर दी है. चित्रकूट की महिला से गैंगरेप व नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत सात आरोपियों को आज जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
27 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत:
बता दें कि चित्रकूट की महिला ने 26 अक्टूबर 2016 को कथित तौर पर गोमतीनगर थाने में गैंग रेप होने की बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम भी प्रकाश में आया। प्रजापति को 29 अप्रैल 2017 को न्यायिक हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मामले में 27 जुलाई 2017 को आरोप पत्र दाखिल किया था।