राजधानी लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसे विभिन्न प्रकार के सुविधाओं से लैस किया जाएगा तो वहीं 3 और प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई जा रही है। बता दें कि लगभग 374 करोड़ रूपये की लागत से गोमती नगर रेलवे स्टेशन का पुनः निर्माण किया जा रहा है। जिसे एनबीसीसी और आरएलडीए द्वारा संयुक्त रूप से निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाएंगी। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह व रविवार की सांय विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। बता दें कि लगभग 2.60 लाख स्क्वायर फीट रेलवे परिसर का डेवलपमेंट किया जाएगा तो वहीं 3.50 लाख स्क्वायर फीट कामर्शियल कार्य हेतु डेवलप किया जाएगा। 3 स्टार रेटिंग के बनाए जा रहे इस रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण आर्टिटेक्चर सीपी कुकरेजा के नेतृत्व में होगा।
विभिन्न सुविधाओं से होगा लैस
गोमती नगर रेलवे स्टेशन विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें छोटे रिटेल की दुकानें, वाॅशरूम, क्लॉकरूम, फार्मेसी एवं इन्टरनेट सहित कई सुविधाओं से लैस होगा। प्लेटफार्म पर पार्सल के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का पार्सल गतिविधियों को संचालित नहीं किया जाएगा। वहीं यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश व बर्हिगमन के लिए अलग अलग इन्ट्री रखी गई है , जिससे कि यात्रियों को आने और जाने के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक प्रतिष्ठित संरचना प्रदान करने के लिए स्टेशन भवन का पुनर्विकास।
- यात्रियों के आने और जाने के लिए अगल अलग रास्ते जिससे कि यात्रियों को आने और जाने में परेशानी ना हो।
- आमतौर पर प्लेटफाॅर्म और लाइन के उपर भीड़ का ज्यादा दबाव रहता है उसे कम किया जाएगा।
- यात्रियों के खानपान में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे छोटे खुदरा, धोने के कमरे, क्लाॅक रूम, एटीएम, फार्मेसी, इंटरनेट आदि
- शहर को दोनों तरफ सेे जोड़ा जाएगा जिसमें दोनों तरफ से आने और जाने का रास्ता हो।
- प्लेटफार्मों में कोई पार्सल का संचालन नहीं किया जाएगा।
- प्लेटफार्मों, लाइनों आदि के भविष्य के विस्तार की व्यवस्था।
- बेसमेंट में पर्याप्त कार पार्किंग की सुविधा।