सीएम योगी ने विधान भवन में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। कहा कि मैं हिन्दू हूॅं और मैं ईद नहीं मनाता। मैं शरीर पर जनेऊ धारण कर बाहर जाकर सर पर टोपी डालकर कहीं मत्था नहीं टेकता। साथ ही कहा कि अगर कोई शांतिपूर्ण ईद मनाएगा तो मैं उसके पूर्णतया साथ हूँ। इस दौरान योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ समाजवाद पर भी टिप्पणी की।
रामगोविंद चौधरी पर बोला हमला
इस दौरान योगी ने रामगोविंद चौधरी से कहा कि शिक्षा मंत्री होते हुए आपने शिक्षा मित्रों के साथ विश्वासघात किया। आप लोगों ने युवाओं के साथ धोखा किया है, भेदभाव किया है। इस दौरान यूपीकोका का विरोध करने पर कहा कि दुर्दांत अपराधियों के प्रति आप सबकी सहानुभुति देखकर मैं हैरान हूॅं। कहा कि कोई भी सिद्ध नहीं कर सकता कि यूपी में फर्जी एन्काउण्टर किया गया है। यदि कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस उसका जवाब जरूर देगी।
ये भी पढ़ेंः भारत को तोड़ने वालों को तोड़ जरूर देंगेः सीएम योगी
आप ग से गधा पढ़ते थे हम ग से गनेश पढ़ाने जा रहे हैं
शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पहले ग से गधा पढ़ाते थे पर हम ग से गनेश पढ़ा रहे हैं। उत्तरप्रदेश को पिछली सरकार ने बदनाम करने का काम किया है। प्रदेश के अंदर हमने 11 महीने में बहुत काम किया है जो देश दुनिया देख चुकी है। किसानों के गेहूॅं खरीदने में बिचौलियों द्वारा किए जा रहे लूट पर कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई। पहले खूब लूटा किसानों को मगर हमने गन्ना किसानों से लेकर सभी का भुगतान किया है। कहा कि पिछली सरकारों ने गन्ना मिल बंद करवाया पर हम प्रदेश को गन्ना मिल दे रहे हैं। वहीं कहा कि जो किसानों से पहले चोरी दलाली की जा रही थी उसे बंद किया है। थाने और तहसील गिरवी रखे जाते थे।