राजनीति में एक-दूसरे पर नेता टिप्पणी करते रहते हैं और अपने को दूसरों से जनता की नजर में ऊपर दिखाते हैं। इसका फायदा उन्हें चुनाव में होता है और उनकी पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करता है। उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भाजपा सहित अन्य दल आक्रामक बने हुए हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। अब इस बयानबाजी में हिंदी फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री कूद पड़ी है जिसने प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
जया प्रदा ने बोला हमला :
विश्व महिला दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची पूर्व सपा नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। यहाँ पर जया ने कहा कि दशरथ ने तो भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया था मगर अखिलेश ने पिता की बात न मानकर पार्टी को बाँट दिया। उन्होंने कहा कि मैनें बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद राजनीति में कदम रखा था। मुझे पार्टी से ज्यादा मतलब गरीबों को उनका हक़ दिलाने में है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के 11 महीनों की कामकाज की काफी तारीफ़ करते हुए कहा कि सीएम योगी अच्छा काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने लहराया भगवा झंडा
अखिलेश यादव को नहीं राजनीति की समझ :
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कार्यक्रम के लिए पहुँची अभिनेत्री जया प्रदा ने जमकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक बिगड़े बच्चे की तरह हैं जिन्हें अपने से बड़ों का सम्मान करना नहीं आता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति की बिलकुल भी समझ नहीं है। समाजवादी पार्टी में हुए बिखराव का यही कारण है। अखिलेश यादव की जिद के कारण ही सपा की आज ऐसी हालत है।