मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक व्याख्यान में भाग लिया। यह कार्यक्रम ‘विमर्श’, विवेकानन्द केन्द्र द्वारा युवाओं को सशक्त भारत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह तथा ‘विमर्श’, विवेकानन्द केन्द्र के समन्वयक मेजर जनरल एके चतुर्वेदी (सेवानिवृत) सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं छात्रों ने भाग लिया। अपने उद्बोधन में ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने युवाओं को सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए खड़ा होने का आह्वान किया जिससे ‘सोने की चिडि़या’ कहे जानेवाले इस राष्ट्र के गौरव को बनाये रखा जा सके।
ले. जनरल शर्मा ने भारतीय सेना की परंपराओं को उधृत करते हुए कहा कि सेना में जाति-धर्म का कोई बंधन नहीं है और सैनिक के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। ले. जनरल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के लिए लोगों को अपने मौलिक अधिकारों की माॅगों से पहले अपने मौलिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर एसपी सिंह ने सम्मानित करते हुए प्रेरक उद्बोधन के लिए ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया।