आज राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं. कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ है, जहाँ सीएम योगी ने बताया कि आरक्षियों की कमी प्रदेश में आज भी है, जिसे हमारी सरकार पूरा करेगी.
उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है. इसलिए लिए पुलिस विभाग कई तरह के प्रयासों के जरिये काम कर रही है.
इसी कड़ी में आज पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से 35 ज्यार से ज्यादा पुलिस प्रशिक्षु बलों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है. जहाँ सीएम योगी ने प्रशिक्षुओं को अच्छे काम का मूल मन्त्र दिया.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=NYX3j49JeKM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-25-at-12.53.51-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
सीएम योगी का सम्बोधन:
दुनिया का सबसे बड़ा प्रदेश है यूपी
यूपी में सबसे बड़ा पुलिस बल है
35 हजार से अधिक पुलिस प्रशिक्षु बलों का आज का कार्यक्रम महत्वपूर्ण
प्रदेश में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का वातावरण कायम करने में पुलिस ने अच्छा काम किया.
हमने सत्ता सम्हाली तो बहुत चुनौतियाँ थी
पुलिस और जनता में अविश्वास था.
पुलिस ने यूपी की छवि देश ने बदली.
पुलिस ने कम समय में अच्छा काम किया.
पुलिस में भर्ती बहुत पहले हो जानी चाहिए थी
लेकिन न्यायालय में मामले लम्बित था
आरक्षियों की हमी आज भी है, जिसे हम पूरा कर रहे.
कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार के कार्य:
यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर राज्यों में से एक
1.60 लाख पुलिस में रिक्तियां हैं.
STRF की 3 कम्पनियों ने ट्रेनिंग पूरी की.
साइबर क्राइम रोकने के लिए नये थानों का गठन किया
पारदर्शिता के लिए ई-पोर्टल की शुरूआत की.
PAC की 54 कम्पनियों को पुर्नगठित किया.
दिया प्रशिक्षु आरक्षियों को मूलमंत्र:
पुलिसकर्मी शार्टकट का रास्ता न अपनाये.
अपराधियों में पुलिस का भी होना चाहिये.