ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया है. अब पीएम मोदी मौजूद उद्योगपतियों, मेहमानों, उपस्थित मंत्रियो को संबोधित कर रहे हैं. अपने सम्बोधन में उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में हुए कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा.
पीएम मोदी का संबोधन:
जीएसटी:
वर्षों से जो जीएसटी अटका हुआ था, उसने देश को टैक्स के जाल से मुक्त किया है।
इसका भी फायदा उद्योग जगत को हुआ है।
बीते वर्ष देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं
योगी जी के नेतृत्व में जो काम हो रहे है जिससे की कानून व्यवस्था मजबूत हुई.
प्रगति की इस रेस में अभी मेरे लिए यह सिर्फ शुरुआत है.
जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हमारे प्रोजेक्ट तैयार होते जाएंगे, देश में उद्योग करना और आसान हो जाएगा.
यहाँ के छोटे व्यापारियों से आग्रह है कि जो कॅश पर काम कर रहे है वो भी आगे डिजिटल इंडिया की तरफ आये ।
बिजली:
बिजली पर इस सरकार का बहुत बड़ा फोकस है.
सरकार सोलर एनर्जी पर ध्यान दे रही है.
उत्तर प्रदेश इसके लिए बड़ा काम कर रहा है ।
आज भारत ही नही कई देशो में सोलर एनर्जी की जरूरत है.
बिजली उत्पादन के साथ घर घर तक बिजली पर बड़ा काम हो रहा है ।
उजाला के तहत led बल्ब जो लगाए गए उससे बिजली का बिल 3 साल में 50 हज़ार करोड़ की बचत हुई है ।
देश कैसे बदल रहा है. साफ नियत से काम होता है तो इसी तरह काम होता है ।
कोयला:
13- 14 में एनर्जी डेफिसिनेसी 4.2 % थी अब वह 1% तक आ गया है।
अब कोयले के चलते पावर ग्रिड फ़ेल नही होते है ।
कोयला कभी कालिख का कारण बना था.
आज कोयले का उत्पादन बड़ा है.
हम ऐसा भारत देखना चाहते है कि जहाँ केंद्र और राज्य में गैप न हो.
अटल जी ने यह सपना देखा था, उन्होंने कहा था कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं जो भविष्य तय करती हैं