राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में फैजाबाद रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक ने एलपीजी गैस के कैप्सूल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए और गैस के कंटेनर से गैस लिक होने लगी। गैस लीक होने से लोग भागने लगे। इसके चलते इलाके में दहशत फैल गई। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड खाली कराया और घंटों की मशक्कत के बाद गैस टैंकर से लीकेज बंद करवाई। इसके बाद रोड पर आवागमन शुरू हो सका।
ट्रक चालक और क्लीनर वाहन छोड़कर हुए फरार
पुलिस के मुताबिक, गैस का टैंकर हरियाणा से आ रहा था। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भागते हुए सड़क पर पहुंच गए। टैंकर से निकलती गैस को ज्वलनशील समझकर लोगों में हड़कंप मच गया। इससे गैस टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गैस का रिसाव शुरू हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। टैंकर ड्राइवर अब्दुल मतीन ने बताया वह हरियाणा से आ रहा था, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया, हालांकि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।
इससे पहले भी पलट चुका है गैस कैप्सूल
फैजाबाद हाईवे पर टैंकर से गैस लीक होने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले 9 नवंबर 2016 को मोहम्मद्पुर चौकी के पास इंडेंन गैस का एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया था। यह टैंकर बोलेरो और सफारी के टक्कर के बाद बचाने में टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से भीषण गैस रिसाव होने लगा था। सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आने जाने वालों को रोक दिया था। साथ ही आस-पास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया था।