बीते 2 जुलाई से लखनऊ विवि में एडमिशन के लिए अनशन पर बैठी पूजा शुक्ला की कल गिरफ्तारी हो गयी. जिसके बाद पूजा शुक्ला की हालत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया हैं.
2 जुलाई से अनशन पर बैठी थी पूजा:
लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीते दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों और कुलपति संग शिक्षकों के बीच हुए विवाद की स्थिति गम्भीर हो गयी. जिसके बाद मामला हाथापाई तक आ गया.
#Lucknow – एलयू में हुए छात्र और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच बवाल के मामले में हिरासत में ली गई छात्रा @poojashukla04 की हालत आधी रात से बिगड़ी, सिविल अस्पताल में किया गया भर्ती. @lucknowpolice @Uppolice @juhiesingh @yadavakhilesh @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/cmuVHgPfZr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2018
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की गिरफ्तार कर लिया. इनमें 2 जुलाई से अनशन पर बैठी पूजा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूजा की हालत बिगड़ गयी. तबियत खराब होने के चलते हुए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इस दौरान सिविल अस्पताल में छात्रों का तांता लग गया.
#लखनऊ यूनिवर्सिटी में अनशन के दौरान वीसी से मारपीट के मामले में आशीष उर्फ बॉक्सर, अंकित और आयुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार. @lucknowpolice @Uppolice @juhiesingh @yadavakhilesh @CMOfficeUP @myogiadityanath @poojashukla04
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2018
कुलपति का बयान:
इस मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये मारपीट में शामिल छात्रों के नाम बताये हैं. इस मामले में कई छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी हैं.
कुलपति ने सी पूरे मामले में कहा कि इनके खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट करेंगे। वहीं 25- 30 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर की दर्ज करवाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि आज हुए विवाद में आरोपी छात्र खुद को समाजवादी नेता बताते हैं. इन सब के खिलाफ आपराधिक मुकदमे करवाए जायेंगे. कुलपति ने ये भी बताया कि मामले में संलिप्त एक छात्र का आवेदन तो हाईकोर्ट से भी रद्द हो चुका है. वीसी ने आरोप लगाया कि छात्रों ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की थी.