समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये अन्य लोगों ने भी आज समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया। इस दौरान मीडिया प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
कई नेता हुए शामिल :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस प्रेस कांफ्रेंस में बहुजन समाज पार्टी से आये कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इनमें बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक इरशाद खान भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। साथ ही बसपा के पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। इसके अलावा यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के दामाद ने भी आज सपा की सदस्यता ली। बिग बॉस शो के विजेता रह चुके आशुतोष कौशिक ने भी सपा को ज्वाइन किया।
ये भी पढ़ें: अभी तो बहुत लंबी चलेगी सपा-बसपा की दोस्ती- आजम खां
भाजपा पर बोला हमला :
मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश के कहा कि बीएसपी को हमने जीत बधाई दी थी। बीटीसी के बच्चे कल मुझसे मिले थे। ‘बीटीसी अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र नहीं दिए हैं। BTC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। कम से कम अपने लोगों को ही नौकरी दे दें ये सरकार। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में पूरा का पूरा रिजल्ट बना रखा है। पुलिस भर्ती का रिजल्ट बना रखा है। टीईटी वालों को भी नौकरी दो, हम पर आरोप था कि नौकरी नहीं दे रहे तो आप ही दे दो। खुद बीजेपी सरकार ही नियुक्ति पत्र रोके हुए है। BTC अभ्यर्थियों के हमसे मिलने के बाद ही CM उनसे मिले थे। उपचुनाव में हार के बाद योगी विकास की बात करने लगे हैं।