आयोजन समिति की बैठक के लिए पहली बार राज्यपाल राम नाईक एनेक्सी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को रिसीव किया. एनेक्सी पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री ने कहा पहली बार पंचम तल जाऊंगा मैं, सीएम ने राज्यपाल से कहा…आपको हर जगह ले जाऊंगा मैं दरअसल परंपरा के अनुसार अमूमन राज्यपाल मुख्यमंत्री सचिवालय नही जाते हैं, लेकिन आज की बैठक के लिए राज्यपाल राम नाईक एनेक्सी पहुंचे हैं। इससे पहले एनेक्सी के कंपाउंड में राज्यपाल 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शाष्त्री की जयंती मनाने पहुंचे थे
राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक :
गाँधी जी की 150वीं जनयन्ति मनाने के लिए बनी समिति की पहली बैठक राज्यपाल के अध्यक्षता में हुई. कई सुझाव आये आज की बैठक में. यूपी पहला राज्य है जहां ऐसे बैठक हुई है. इससे पहले 4-5 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बैठक में गांधी जयंती को लेकर चर्चा हुई थी. अगले 10 दिनों में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं.भारत सरकार की तरह ही यूपी में राज्यपाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. ग्राम स्वराज, स्वच्छता, गांधी जी के जीवन के प्रचार प्रसार पर चर्चा हुई है
55 सदस्यीय कमिटी कर रही है आयोजन:
राम नाईक की अध्यक्षता में गठित हुई है 55 सदस्यीय आयोजन समिति. इस समिति में सरकार के मंत्रियों के साथ , इतिहासकार ,समाजसेवक और अन्य क्षेत्रों की हस्तियां भी शामिल है । शिक्षाविद जगदीश गांधी पहुंचे शास्त्री भवन , मुख्यमंत्री बैठक में हुए शामिल. इसके आलावा बैठक में कांग्रेस से प्रमोद तिवारी, विधान सभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री समिति का कार्यकाल 2 साल का है.