सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में कार्यकर्ता एसएसपी कैंप कार्यालय पहुचकर धरने पर बैठ गए है। पूरा मामला लखनऊ के थाना चिनहट इलाके के देवा रोड अपट्रान चौकी इंचार्ज पर आरोप लगा है . देवा रोड टेल्को के पास गाड़ी कंटेनर खड़ा करने पर पुलिस ने दो दिन पहले सतीश शर्मा की बुरी तरह से पिटाई कर दी. आरोप लगाया है कि अभी तक कोई कार्यवाही ना कर के पुलिस ने जबरन उसी व्यक्ति को 151 में बंद कर दिया और उसके पास रखे हुए 38000 भी ले लिया। जिससे नाराज होकर सुहेलदेव भारतीय समाज  पार्टी के कार्यकर्ता SSP कैंप कार्यालय धरने पर बैठ गए हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

क्या है पूरा मामला:

एक  ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अपट्रान चौकी का है. बीते 30 जुलाई को शाम 8:00 बजे सतीश शर्मा नाम का व्यक्ति अपट्रान चौकी की ओर जा रहा था. वही चौकी इंचार्ज इमरान मौके पर मौजूद चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान सतीश शर्मा की गाड़ी को रोका गया वही उनसे पैसे मांगने की भी बात कही गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने इसका विरोध किया, तो चौकी इंचार्ज और अन्य दो सिपाही ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वही सतीश शर्मा का यह भी आरोप है कि उनके पास से 38000 ले लिया और जरूरी कागजात सड़क पर फेंक दिया। साथ ही रात भर उनको चिनहट थाने में बंद रखा गया। जिससे नाराज होकर  पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज  एसएसपी कैंप कार्यालय का  घेराव किया और धरने पर बैठ गए।

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग:

वही धरने का नेतृत्व कर रहे हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बब्बन ने कहा कि जिस तरीके से हमारे कार्यकर्ता को पीटा गया है यह शर्मनाक घटना है. ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को अवगत करा दिया गया है, जिसमें उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही  उन्होंने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता पर जो हमला हुआ है उसकी पूरी तरीके से निंदा की है।
[hvp-video url=”https://youtu.be/12R68JC7XjY” poster=”https://youtu.be/12R68JC7XjY” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

शामली: दो दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें