भारतीय सेना को लेकर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन लखनऊ मंडल में दुर्घटनाग्रास्त होने से एक आरपीएफ के जवान की सतर्कता से बच गई। आरपीएफ के जवान की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सेना के जवानों और अफसरों को ले जा रही एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन जब टूटी पटरी के करीब पहुंच गई तो आरपीएफ के एक जवान की सतर्कता के कारण ट्रेन को आउटर पर रोका गया। वरिष्ठ सैन्य अफसरों ने आरपीएफ जवान की कर्तव्य निष्ठा को सराहा।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ सत्य प्रकाश ने कहा कि आरपीएफ के कांस्टेबल संजय प्रसाद की तत्परता के कारण मिलिट्री स्पेशल ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बची थी। ट्रेन टूटी पटरी पर आने से पहले रोक दी गई थी। संजय प्रसाद को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सैन्य साजो सामान, जवानों व अफसरों के साथ पंजाब से एक इंफंट्री यूनिट के साथ रवाना हुई की मिलिट्री स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होते हुए पं.बंगाल की ओर आ रही थी। लखनऊ मंडल प्रशासन के वाराणसी और काशी स्टेशनों के बीच एक जगह पर पटरी टूटी हुई थी। आरपीएफ के कांस्टेबल संजय प्रसाद पटरी की सीलिंग की जांच कर रहे थे। जैसे ही वह एक प्वाइंट पर गए तो देखा कि वहां एक जगह पटरी टूटी हुई है। इस बीच लखनऊ से मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को सीधे निकलना था।

संजय प्रसाद ने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को आउटर पर ही रोक दिया गया। ट्रेन के देर तक खड़े होने पर सेना के अधिकारियों को रेलवे ने घटना की पूरी जानकारी दी। सैन्य अधिकारियों ने भी आरपीएफ कांस्टेबल की सतर्कता को सराहा। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ के कांस्टेबल संजय प्रसाद की तत्परता के कारण मिलिट्री स्पेशल ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बची थी। ट्रेन टूटी पटरी पर आने से पहले रोक दी गई थी। संजय प्रसाद को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

झाँसी: जंगल में खींचकर किशोरी से 6 युवकों ने की छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

डीजीपी कार्यालय ने तैनात सिपाही पर वर्दी का रौब दिखाकर जमीन हड़पने का आरोप

झाँसी: जंगल में खींचकर किशोरी से 6 युवकों ने की छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

सीएम साहब! सरकारी स्कूलों में जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करते हैं बच्चे

वाराणसी: ‘मोदी पावर’ देगा छेड़छाड़ करने वालों को 440 वोल्ट का झटका

रियलिटी चेक: लखनऊ के इस गांव में 5 मिनट में तैयार हो रहे शौचालय

वाराणसी पुल हादसा: 2 महीने बाद भी दोषियों को चिन्हित नहीं कर पाई योगी सरकार

कारगिल विजय दिवस पर सेना के जाबांज युद्धवीरों को श्रद्धांजलि दी जायेगी

पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर शहर को चमकाने में जुटा नगर निगम

कन्नौज: बदमाशों ने मां के सामने किया बेटी से गैंगरेप, झाड़ियों में फेंक कर हुए फरार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें