इन दिनों नगर निगम के घाटे में चलने की खबरों के साथ ही टैक्स में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गयी हैं. इसी कड़ी में आज नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सिनेमा हॉल और तंबाकू उत्पादों सहित कई चीजों के टैक्स और लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा जाना हैं. आज समिति की बैठक के बाद टैक्स में बढ़ोतरी सहित लोगों की जेबों पर बोझ बढ़ने की भी सम्भवना बढ़ गयी हैं.
इस बैठक में ना केवल टैक्स बढ़ोतरी बल्कि राजधानी लखनऊ के कुछ प्रमुख बाजारों को बंद करने को लेकर भी चर्चा की आशंका हैं. सूत्रों की माने तो शहर के 4 प्रमुख बाजारों पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है. जिनकी जगह बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स निर्माण करने की योजना है.
इन बाजारों के नगर निगम की नजर:
राजधानी लखनऊ के जिन बाजारों के नवीनीकरण की खबर हैं उनमें प्रसिद्ध अमीनाबाद की मोहन मार्केट का नाम शामिल हैं. नगर निगम मोहन मार्किट को ध्वस्त करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा नानपारा मार्केट बीएन रोड और गुरुनानक मार्केट चारबाग ध्वस्त किए जाने पर मुहर लग सकती है। इन जगहों पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं।
इसके अलावा नगर निगम गन्दगी को कम करने और अपनी आय बढ़ाने के लिए जुर्माना भी लगाने वाली हैं इसके लिए खाली प्लॉट पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों के गंदगी फैलाने पर 5000 जुर्माना लगेगा। वहीं ऐसे लोगों के दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना दोगुना हो जायेगा और 10 हजार की राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
सिनेमाहाल पर टैक्स:
नगर निगम बहुत जल्द सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स में मूवी शो का टैक्स 24 गुना बढ़ाने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि पिछले 20 सालों से यह टैक्स नहीं बढ़ाया गया है और यह बेहद कम है। सिनेमा घरों में आया बदलाव और टिकट की कीमतें बढ़ना भी एक कारण है।
बैठक में इन पर भी फैसला:
-सभी कल्याण मंडपों का नामकरण अटल के नाम पर
-मल्टीप्लेक्स में मूवी शो का टैक्स 24 फीसदी बढ़ेगा
-तंबाकू उत्पादों पर 20 फीसदी टैक्स बढ़ेगा
-शूटिंग रेंज की फीस बढ़ेगी
-यात्री कर अधिनियम के तहत बढ़ोतरी
-नर्सिंग होम और गेस्ट हाउस के लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी
-ऑटो-टैक्सी स्टैंड भी आएंगे टैक्स के दायरे में
-शराब की दुकानों पर पांच गुना टैक्स बढ़ेगा
-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बुकिंग करने वाले स्कूलों से यूजर चार्ज
-हर वॉर्ड में एक बोर्ड जिस पर महापौर और पार्षद का नाम और मोबाइल नंबर होगा
-अवध चौराहे से वाया आलमबाग, मवैया मार्ग का नाम हेमवती नंदन बहुगुणा होगा