उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मंगलवार को यूपी के 9 जिलों में एसपी के अतिरिक्त एक और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की तैनाती कर दी है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से किये गए बदलाव के बाद अब इन जिलों में अपराधों पर अंकुश लगेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को 9 जिलों की पुलिसिंग में बदलाव किया। यूपी के इन जिलों लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोंडा, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, इटावा और उन्नाव में अतिरिक्त एडिशनल SP के पद बनाए गए हैं। लखीमपुर में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी रहेंगे। अंबेडकरनगर में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी रहेंगे। सुल्तानपुर में एडिशनल SP सिटी और ग्रामीण रहेंगे।
गोंडा में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी रहेंगे। देवरिया में एडिशनल एसपी उत्तरी और दक्षिणी रहेंगे। कुशीनगर में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी रहेंगे। बलिया में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी रहेंगे। इटावा में एडिशनल SP सिटी ग्रामीण रहेंगे। उन्नाव में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी के पद बनाए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से एडिशनल SP के पदों के लिए सर्किल भी निर्धारित किये हैं। इसके लिए एडीजी प्रशासन ने नए एडिशनल SP के पदों के संबंध में आदेश जारी किया है।
लखनऊ : जिलों में दो-दो ASPs की तैनाती बाद , @dgpup कार्यालय ने किया कार्य क्षेत्र निर्धारण. @Uppolice pic.twitter.com/LzQxP4225Q
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2018