लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस पर एक महिला ने उसके धर्म को लेकर आरोप लगाये हैं. लखनऊ कि तन्वी सेठ ने बताया कि जब वो पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट ऑफिस इंटरव्यू देने गयी तो उससे वहाँ बोला गया कि “आपने मुस्लिम से शादी की है तो आपका नाम तन्वी सेठ कैसे हो सकता है? यह आपकी ड्यूटी है, आप अपना नाम बदलवायें.”
मुश्लिम युवक से शादी के बाद नाम पर सवाल:
बता दे कि तन्वी को अपने परिवार के साथ विदेश जाना है. जिसके लिए वे अपना पासपोर्ट बनवाना चाहती हैं. 19 जून को अपने पति अनस सिद्दीकी के साथ उन्होंने फॉर्म भर कर जमा किया था और अगले दिन ही उन्हें पासपोर्ट ऑफिस से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया.
वहां उनसे पूछा गया, ”आपके साथ तो प्रॉब्लम है. आपने मुस्लिम से शादी की है तो आपका नाम तन्वी सेठ कैसे हो सकता है? यह आपकी ड्यूटी है, आप अपना नाम बदलवायें.”
#लखनऊ : आरोपी अधिकारी विकास मिश्रा का गोरखपुर में किया गया तबादला, दम्पति को नया पासपोर्ट इशु किया गया. @SushmaSwaraj @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/EhHxoe3dr3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 21, 2018
बता दें कि तन्वी सेठ के पति का नाम अनस सिद्दीक़ी हैं. अब से 12 साल पहले यानी 2007 में दोनों ने लव मैरिज किया था. अनस का पासपोर्ट रिन्यू होना था.
उनका कहना है कि एक पासपोर्ट ऑफ़िस के एक कर्मचारी विकास मिश्रा ने उन्हें धर्म बदलने को कहा था. उन्हें हिंदू बन कर अपनी पत्नी से सात फेरे लेने को कहा. अनस की मानें तो तन्वी जब अपना आवेदन लेकर विकास के पास पहुंची. वो जोर जोर से चिल्लाने लगा.
अधिकारी पर महिला को अपमानित करने का आरोप:
वही फॉर्म में पति के कॉलम में मुस्लिम नाम देख कर विकास गुस्सा होकर हंगामा करने लगा जिसको देख कर अनस भी वहां पहुंचे. उनका आरोप है कि विकास ने उन्हें भी डांटा. ऐसा करते हुए विकास ने तन्वी से अपना मुस्लिम नाम रखने की सलाह दी.
फिर उनकी फाइल एपीओ यानी असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिस भेज दी. अनस और तन्वी का कहना है पूरे ऑफ़िस में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
बाद में दोनों ने ट्वीट कर पीएमओ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बारे में शिकायत की थी. शिकायत के बाद लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी अफसर विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया. साथ ही तन्वी सेठ को आज उसका पासपोर्ट भी इश्यु हो गया.