आज उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा ही एतिहासिक दिन हैं. आज प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश होगा. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके केन्द्रीय मंत्री और सीएम योगी सहित उनके मंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के बड़े उद्योगपति लखनऊ आये हैं वहीं इन्वेस्टर्स समित में जिन निवेशों के साथ एम्ओयू साइन होना था वे भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
गौतम अडानी का सम्बोधन:
विकास अर्थव्यवस्था में यूपी का बड़ा योगदान
36 हजार 500 करोड़ का निवेश करेंगा अडानी समूह
#Lucknow :ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में उद्योगपति @gautam_adani का बयान-इन्वेस्टर समिट की बड़ी सफलता के बाद मुझे उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बुलाया गया इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं.@myogiadityanath #PMForSmartUP @narendramodi @CMOfficeUP @InvestInUp pic.twitter.com/gWlZoZsFJr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 29, 2018
यूपी इन्वेस्टर्स समिट बड़ा आयोजन
1.90 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इन प्रोजेक्टों में होगा निवेश
-रिलायंस जिओ इंकॉम 10 हजार करोड़
-बीएसएनएल द्वारा 5 हजार करोड़ रुपये से केबिल नेटवर्क बिछेगा
-इंफोसिस 5000 करोड़ का निवेश करेगी
-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ 2300 करोड़ निवेश करेगी
-अडाली समूह द्वारा 765 केवी के घाटमपुर-हापुड़ ट्रांस्मिशन लाइन के लिए 2500 करोड़ निवेश
-पेटीएम द्वारा 3500 करोड़ रुपये से अपना कैंपस व मुख्यालय यूपी में बनाया जाएगा।
इन इलाकों में होगा निवेश
-पश्चिम में 51 फीसदी
-पूर्वांचल में 23 फीसदी
-बुंदेलखंड में चार फीसदी
-यूपी मध्य में 22 फीसदी निवेश होगा
81 परियोजनाओं की शुरुआत:
इस दौरान आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के उद्योगों की नींव रखेंगे। इसके तहत 81 परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी और इनमें तकरीबन दो लाख युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे।
मन की बात Live: गरीब बच्चों ने दृढ़ संकल्प से सफलता पाई- PM मोदी