अभी कल ही मौसम विभाग ने कई जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया था. और अब बारिश की वजह से 40 से ज्यादा लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं.

बारिश की तबाही:

उत्तर प्रदेश में बारिश से अब तक 27 की मौत हो चुकी है.  बारिश की वजह से आगरा में अब तक 5 लोगों की जानें जा चुकी हैं. छत गिरने की वजह से मलबे में दबकर 12 लोग गंभीर घायल हैं. मुजफ्फरनगर, कासगंज में 3-3 की मौत और बारिश से गिरे मकान में 6 की मौत, अभी तक प्रभावितों को राहत राशि नहीं दी।

बारिश के कारण गिर गयी बिल्डिंग:

गौरतलब है कि मसूलाधार बारिश के कारण गुरुवार को भी बल्केश्वर स्थित बिल्डिंग धराशायी हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं थी। वहीं इंदर इनक्लेव की दीवार गिर गई थी। वहीं सिंधी बाजार में एक दुकान ढह गई थी। उधर, कुंवर खेड़ा के पास जैतपुर-पिनाहट मार्ग कट गया। जिससे यातायात बंद हो गया। बिल्डिंग के गिरते ही लोग इधर उधर भागने लगे थे। शोर शराबा सुनकर लोग भयभीत हो गए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। बिल्डिंग गिरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मथुरा में पहली ही बारिश में L&T कंपनी द्वारा बनाये गए फ्लाई ओवर की साइड दीवार गिरी.

इन्हें भी पढ़ें-

आगरा: भारी बारिश ने मचाई तबाही, सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी

आगरा: भारी बारिश से तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, घरों में घुसा पानी

मथुरा: 24 घंटे लगातार हो रही बारिश से शहर मे बाढ़ जैसे हालात

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें