भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने को हैं। ऐसे में भाजपा ने पूरे देश में क्या विकास किया ये तो सभी जानते हैं। लेकिन लखनऊ से सांसद और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 4 वर्ष में लखनऊ नगर में कितना काम किया इसके बारे में हम आप को बताते हैं। सांसद चुने जाने के तुरन्त बाद राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ में विगत 15 वर्षों से 1 लाख प्रतिवर्ष बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए चतुर्दिक विकास को त्वरित गति देने की एक महायोजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ किया जिसका वर्तमान स्थिति/विवरण इस प्रकार है।
सांसद द्वारा 4 वर्ष में लखनऊ नगर में कराये गये कार्य
1. हाई-वे/रोड इन्फ्रास्क्ट्रक्चर
➡5400 करोड़ की लागत से 104 किमी. लम्बी 8 लेन आउटर रिंग रोड स्वीकृत।
➡कुर्सी रोड से फैजाबाद रोड तक 15 किमी। सेक्शन पर तेजी से कार्य। कुल 14.5 किमी0 4 लेन के सापेक्ष 9 किमी0 लम्बी 4 लेन निर्माण पूर्ण। 2 अन्डरपास, 6 माइनर ब्रिज, 1 मेजर ब्रिज का निर्माण पूर्ण। देवा रोड और फैजाबाद रोड पर डिजाइन 2 फ्लाईओवरों में कुल 176 गार्डर पड़ने हैं, जिनमें से 115 गर्डर पड़ चुके हैं और इन पर 36 स्लैब पड़ने हैं जिनमें से 14 स्लैब पड़ चुके हैं।
➡लखनऊ और बाराबंकी जनपद मिलाकर कुल 81 ग्रामों में भूमि अर्जन होना था जिसके सापेक्ष 77 ग्रामों में एवार्ड घोषित किये जा चुके हैं। मोहान रोड से सीतापुर रोड और सुल्तानपुर रोड को जोड़ने वाले दोनों सेक्शन के अलग-अलग टेण्डर किये जा चुके हैं।
फैजाबाद रोड – सुल्तानपुर सेक्शन में 12 किमी0 लम्बी नहर के दोनों ओर 3-3 लेन चैड़ी कैरेज-वे का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कुल अनुमानित लागत 255 करोड़ के सापेक्ष 94 करोड़ की धनराशि व्यय हो चुकी है राज्य सरकार द्वारा गतवर्ष 40 करोड़ और इस वर्ष 100 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
➡इसी सेक्शन में उत्तर रेलवे की लखनऊ-बाराबंकी रेलवे लाइन में 65 करोड़ की लागत से 4 लेन का रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण प्रगति पर है। सेतु निगम द्वारा ही शारदा नहर की दोनों पटरी पर गोमती नदी पर 3-3 लेन के 2 सेतुओं का निर्माण किया जा रहा है। एक्वाडक्ट के स्पिल-वे पर भी 3 लेन सेतु का निर्माण किया जा रहा है।
➡मटियारी क्रासिंग पर स्थानीय व्यापार मण्डल व निवासियों की मांग पर एक अण्डरपास का निर्माण कर दिया गया है। राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 4 स्थानों पर लम्बे फ्लाईओवर मांगे गये थे जिसके बदले में कानपुर-लखनऊ के बीच में एक नई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे स्वीकृत हो गयी है इसकी लम्बाई 75 किमी0 होगी। फिजिबिल्टी रिपोर्ट दाखिल हो चुकी है और धारा-3ए के अन्तर्गत गजट नोटीफिकेशन मंत्रालय में अन्तिम प्रक्रिया में है।
➡लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे एनएच-56 के किमी0 11.5 से प्रारम्भ होकर 134.7 तक 4 लेन चैड़ीकरण लगभग 2016 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे डेवलप्मेन्ट प्रोग्राम-प्ट के अन्तर्गत प्रारम्भ होकर प्रगति पर है। दूसरी ओर वाराणसी से सुल्तानपुर 4 लेनिंग का कार्य भी प्रगति पर है। दोनों पूर्ण होने पर लखनऊ-वाराणसी पूरा हाईवे 4 लेन हो जायेगा।
➡लखनऊ-हरदोई रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करके 4 लेनिंग करने का प्रस्ताव भी केन्द्रीय मंत्रालय में स्वीकृति में है। इसके बाद लखनऊ शहर चारों ओर से 4 लेन सड़कों से जुड़ जायेगा।
➡कुकरैल फ्लाईओवर का कार्य वर्ष 2012 से रक्षा सम्पदा निदेशालय के विरोध के कारण रूका हुआ था। राजनाथ सिंह द्वारा व्यक्तिगत प्रयास करके मनोहर परिकर तत्कालीन रक्षामंत्री जी से वर्किंग परमीशन जारी कराई गई थी और फिर पिछले कई महीनों से निरन्तर उच्चतम स्तर पर अनुश्रवण करके फिर मुख्यमंत्री के स्तर पर अनुमोदित एमओयू रक्षा सम्पदा निदेशालय से सहमत कराकर कार्य प्रारम्भ कराया गया।
➡नगर के आन्तरिक सड़कों पर लम्बे फ्लाईओवरों की उनकी मांग पर नितिन गडकरी जी द्वारा स्वीकृति दी गयी इनमें लालकुआँ से राजेन्द्र नगर (लागत 126 करोड़), हैदरगंज से राजाजीपुरम् (लागत 49 करोड़) और हैदरगंज से चरक पैथालोजी (लागत 128 करोड़) को उत्तर प्रदेश शासन की व्यय वित्त समिति द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।
➡टेढ़ी पुलिया, सीतापुर, रायबरेली और कानपुर हाईवे पर फ्लाईओवरों की डीपीआर स्वीकृति हेतु केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय में दाखिल की जा चुकी है। शीघ्र स्वीकृत होकर कार्य प्रारम्भ होगा।
2. रेल इन्फ्रास्क्ट्रक्चर
➡उत्तर रेलवे लखनऊ स्टेशन पर 4 विद्युत चालित सीढ़ियों, 5 लिफ्ट, स्टेशन यार्ड में प्रवेश/निकासी हेतु 4 रेल लाइनें व इण्टरलाॅकिंग का कार्य स्वीकृत हुआ है।
➡स्टेशन के बाहर भारी भीड़ के दृष्टिगत राजनाथ सिंह द्वारा कैण्ट आलमबाग की ओर सेकेण्ड इंट्री बनाने का अनुरोध किया गया था ताकि भीड़ बट जाये और दुर्घटना की संभावना न रहे। रेल मंत्री द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन के री-डेवलप्मेंट का कार्य 1800 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत करके 18 अप्रैल को शिलान्यास किया गया है जिसमें सेकेण्ड इंट्री, ग्राउण्ड प्लस-3 भवन तथा अन्य अनेक आवश्यक कार्य करके यात्री एवं पार्किंग सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा। नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है।
➡राजनाथ सिंह द्वारा माननीय रेलमंत्री की मांग पर आलम नगर को सेटेलाइट स्टेशन बनाकर गाड़ियों के रूकने और यात्रियों के चढ़ने-उतरने की सुविधा सम्बन्धी परियोजना हेतु 94.69 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गयी है। इसका भी 18 अप्रैल को शिलान्यास किया गया है।
➡पूर्वोत्तर रेलवे चारबाग जंक्शन में एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा और ऐशबाग, डालीगंज, सिटी स्टेशन में नवीन भवन सेकेण्ड इंट्री इक्जिट सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
➡राजनाथ सिंह द्वारा गोमती नगर रेलवे स्टेशन को टर्मिनस बनाने की मांग पर रिडवलप्मेंट प्रोजेक्ट 1900 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुआ है जिसे एनबीसीसी द्वारा हाईटेक एवं पैसेंजर फ्रेंडली आधार पर बनाया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में 1400 यात्री आवागमन क्षमता बढ़ाकर लगभग 40,000 की जायेगी। प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की जानी है। तीन नये प्लेटफार्म बनाये जायेंगे और मुख्य गाड़ियों पर यात्रीगण यहीं से चढ़-उतर सकेंगे।
3. एयरपोर्ट इन्फ्रास्क्ट्रक्चर
➡अमौसी एयरपोर्ट पर 1 अतिरिक्त टर्मिनल टी-3 का निर्माण/विकास किया जा रहा है जिसकी लागत 1383 करोड़ होगी और 1 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष हैंडलिंग की क्षमता होगी। इसमें 30 एलीवेटर, 5 एस्केलेटर और 14 पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिजेस का प्राविधान है।
4. सिटी इन्फ्रास्क्ट्रक्चर
➡336 करोड़ रूपये की लागत से हैदर कैनाल को गोमती में गिरने से पहले प्रदूषण मुक्त करने हेतु एसटीपी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो गयी है और टेण्डर की प्रक्रिया में है।
➡आलमबाग (पुरानी जेल रोड के पीछे) का एरिया सीवर रहित था राज्य सरकार से प्रयास करके गुरू गोबिन्द सिंह वार्ड, गीतापल्ली, ओमनगर, गुरूनानक नगर, बाबू कुंज बिहारी, सरदार पटेल और रामजी लाल नगर वार्डों को मिलाकर 194 किमी0 लम्बी सीवर लाइन बिछाने की परियोजना 177 करोड़ रूपये की स्वीकृति हुयी है।
➡सड़क, ड्रेनेज, पेयजल, पार्क आदि वार्ड स्तरीय नगरीय सुविधाओं के कार्य निम्नलिखित धनराशियाँ व्यय करके कराये गये हैं।
1. सांसद निधि से 15 करोड़ के कार्य पूर्ण, 4.26 करोड़ के अन्य कार्य प्रस्ताव प्रेषित। अगली किस्त की मांग प्रेषित की जा रही है।
➡राज्यसभा सांसद मनोहर परिकर की निधि से 7 कार्य लागत 76.77 लाख से कराये गये।
2. पंजाब नेशनल बैंक के सीएसआर से 33 सड़के व 21 समर्सिबल पम्प कुल रूपये 2677500 से कराये गये।
3. सीएसआर के आंध्रा बैंक से 13 समर्सिबल पम्प लागत कुल रूपये 1657500 से कराये गये।
4. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सीएसआर से प्राप्त सोलर लाइट 195 लगवाई गयीं।
5. पावर ग्रिड कार्पोरेशन से प्राप्त सोलर लाइट 500 लग चुकी। इसके अतिरिक्त 500 और प्राप्त हुई हैं।
6. गैस अर्थोरिटी सीएसआर से सड़क नाली हेतु कराये गये कार्य 2 करोड़ रूपये
7. पावर ग्रिड सीएसआर से के.जी.एम.यू. रैनबसेरा 7.68 करोड़ से इंस्ट्रकचर कार्य लगभग पूर्ण।
8. नगर निगम लखनऊ की अवस्थापना निधि से स्वीकृत 33 कार्य 7.19 करोड़। टेण्डर प्रक्रिया में।
9. राज्य सरकार द्वारा राजनाथ सिंह जी के अनुरोध पर नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत मलिन बस्तियों के 10 कार्यों हेतु रूपये 317 लाख
10. राज्य सरकार द्वारा राजनाथ सिंह जी के अनुरोध पर स्वीकृत 32 कार्यों हेतु रूपये 379 लाख
11. डीएस ग्रुप द्वारा अपनी सीएसआर से 8 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
5. सोशल इन्फ्रास्क्ट्रक्चर
➡प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लांचिंग लखनऊ में 10 जून 2016 को राजनाथ सिंह द्वारा की गई थी। इसके अन्तर्गत लखनऊ जनपद में सामाजिक एवं आर्थिक जातीय जनगणना वर्ष 2011 की सूची के आधार पर जनपद में 2.13 लाख लोग पात्र पाये गये थे जिनमें तीनों तेल कम्पनियों द्वारा 138.29 केवाईसी इकट्ठा किए जा चुके हैं और 105903 उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
➡दिव्यांग जन को मोटराइजड वैकिल, साइकिल रिक्शा, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरणों के वितरण हेतु 2 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लगभग 1600 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।
➡डूडा (जिला नगरीय विकास अधिकरण) द्वारा फैजुल्लागंज वार्ड स्थित ट्रांजिट हाॅस्टल आवासीय योजना में निर्मित 194 लाभार्थियों को निःशुल्क आवास आवंटन पत्र राजनाथ सिंह द्वारा वितरित किये गये।
➡फैजुल्लागंज वार्ड में 100 कि0ली0 क्षमता की पानी ककी टंकी का लोकार्पण राजनाथ सिंह द्वारा किया गया। एक सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण किया गया।
➡प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2017-18 के स्वीकृत आवासों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 में 6523 में से 3567 आवासों की जियो टैग करा दी गई है तथा 2566 लाभार्थियों का प्रथम किस्त की धनराशि एवं 191 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
➡दीनदयाल अन्त्तोदय योजना के अन्तर्गत पलटन छावनी, मोहिबुल्लापुर में नए आश्रयहीन भवन का निर्माण 207.18 लाख की धनराशि से किया गया।
➡डालीगंज चकबस्त रोड, लाटुश रोड, कानपुर रोड चुंगी, सी-ब्लाक इन्दिरा नगर, अमीनाबाद तथा जियामऊ स्थित आश्रयहीन भवनों को योजनान्तर्गत उच्चीकृत का कार्य रूपये 113.19 लाख से कराया गया।