केंद्रीय गृहमंत्री व सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा जाम को समाप्त करने के लिए पुराने लखनऊ में तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास रविवार को करेंगे। शाहमीना रोड चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी महानगर भाजपा की ओर से शुक्रवार को दी गई। 2.8 किमी लंबा पुल चरक चौराहा-हैदरगंज से विक्रम कॉटन मिल रोड तक दो लेन का होगा। 1.61 किमी. लंबाई का बांसमंडी से डीएवी कॉलेज के फ्लाईओवर होगा। तीसरा पुल 16.51 किमी लंबा होगा। ये हैदरगंज तिराहे होते हुए मीना बेकरी के बीच बनाया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीनों फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे।
इन तीनों फ्लाईओवर के बनने से आठ लाख से ज्यादा आबादी को जाम से राहत मिलेगी। खासकर बांसमंडी, नाका, हैदरगंज, विक्टोरिया स्ट्रीट, चारबाग, बाजार खाला, मेडिकल कॉलेज, अशर्फाबाद, राजाजीपुरम, ऐशबाग, आलमनगर, राजेंद्र नगर, मोतीनगर, नक्खास आने जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। गृहमंत्री ने भूतल एवं परिवहन मंत्री से शहर के नौ मार्गो पर फ्लाईओवर के निर्माण की सिफारिश की थी ताकि शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। इसमें से तीन को मंजूरी मिल गई है।
सितंबर में चार और फ्लाईओवर का होगा शिलान्यास
चार और फ्लाईओवर का शिलान्यास सितंबर में होगा। इनमें 1.5 किमी लंबा फ्लाईओवर रायबरेली रोड पर उतरेटिया से पीजीआइ तक बनेगा। 750 मीटर का फ्लाईओवर कानपुर रोड पर नादरगंज तिराहे पर बनेगा। दो किमी. लंबा तीसरा फ्लाईओवर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से आइआइएम मोड़ होते हुए भिठौली क्रॉसिंग के आगे तक प्रस्तावित है। चौथा फ्लाईओवर भी दो किमी. का होगा। ये टेढ़ी पुलिया चौराहे के ऊपर से बनाया जाएगा।
आज लखनऊ आ रहे हैं राजनाथ सिंह
लखनऊ के सांसद गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे, वहां से सीधे वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस आयेंगे। सायं 4:30 बजे गन्ना संस्थान में आर्यव्रत ग्रामीण बैंके के खाता धारकों को निःशुल्क पर्सनल दुर्घटना बीमा की स्कीम लांच करेंगे। उसके बाद शायं 6 बजे प्रेम रस्तोगी के हरदोई रोड स्थित आवास जायेंगे। 5 अगस्त को सुबह 10:30 बजे लखनऊ में बनने वाले तीन फ्लाई ओवर ब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु अटल कन्वेंशन सेंटर चैक के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। सायं 4:45 बजे योग बिहार पारा आलमबाग के लिये प्रस्थान करेंगे। सायं 5:45 बजे कार्यक्रम के उपरांत गृहमंत्री सीधे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।