भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश में पार्टी के चुनावी अगेंदे की घोषणा और कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और राम राज्य लेन वाले है. इसी के चलते श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती का बड़ा बयान सामने आया है. इस बयान में डॉ रामविलास दास वेदांती ने बोला है की 2019 चुनाव के पहले ही भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.
बीजेपी के पास इतनी ताकत कि भव्य राम मंदिर का निर्माण करा सकती है
आज अयोध्या पहुंचे श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा है की 2019 के चुनाव के पहले ही राम मंदिर का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा. इस बयान के पीछे डॉ वेदांती ने पूरा तर्क देते हुए कहा है कि बीजेपी की केंद्र सरकार के पास इतनी ताकत है की वो भव्य राम मंदिर का निर्माण करा सकती है.
डॉ वेदांती का बड़ा बयान
इसके साथ डॉ वेदांती ने बोला, जब 1528 में जब बाबर आया था तो किसी कोर्ट का आदेश नहीं लाया था. सन 1849 में जब रामलला का प्राकट्य रात 12:00 बजे हुआ तब कोई कोर्ट का आदेश नहीं था और 6 दिसंबर को जब राम मंदिर के खंडहर को मैंने तोड़वाया तब भी कोई कोर्ट का आदेश नहीं था. इसीलिए मैं कहता हूं जैसे बिना कोर्ट के आदेश से यह सब काम हुए, वैसे ही बिना कोर्ट के आदेश के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.
केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी है
केंद्र और प्रदेश की सरकार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपनी है, साधु संत अपने है और साथ जितने भी सांसद विधायक, मंत्री गण है वो भी अपने है. सबके साथ से हम राम मंदिर का निर्माण करवा के रहेंगे. सबके मन में हार्दिक इच्छा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो.