बीते कुछ दिनों से लखनऊ यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद के चलते आज हाईकोर्ट में विवि के कुलपति एसपी सिंह पेश हुए. लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा हो गया. जिससे परेशान होकर शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय बंद रखने की घोषणा कर दी.
लखनऊ विश्वविद्यालय मामले में यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी सिंह ने बयान दिया कि पुलिस ने ठीक से काम नहीं किया.
कोर्ट की अगली सुनवाई 16 जुलाई को की जाएगी.
आशीष ने प्रॉक्टर के घर में हमला किया.:
डीजीपी लखनऊ, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एडीजी लखनऊ जोन और लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी एस पी सिंह हाईकोर्ट विवि मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे थे. विवि के प्रॉक्टर ने कोर्ट को पूरी घटना बताई, पुलिस पर लापरवाही का कोर्ट में आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा – आरोपी आशीष ने पहले भी हमला किया, आशीष ने प्रॉक्टर के घर में हमला किया.
विवि मामले में LU वीसी का ने बयान दिया. लखनऊ यूनिवर्सिटी वीसी ने कहा कि लखनऊ पुलिस ने काम ठीक से नहीं किया, पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो इस तरह की स्थिति न होती.
#लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की मारपीट मामले में लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी सिंह का बयान. @lucknowpolice @Uppolice @DeepakKumarIPS2 @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/qK6opO8Hun
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 6, 2018
जल्द शुरू होगा शिक्षण कार्य:
वीसी एसपी सिंह ने कहा कि जल्द ही हाईकोर्ट ने सबका पक्ष जाना है. जल्द ही यूनिवर्सिटी का शिक्षण कार्य शुरू किया जायेगा. इसकी चर्चा की जा रही है. जल्दी ही इसका निर्णय भी लिया जायेगा. हम शिक्षण कार्य बाधित नहीं करना चाहते है, जल्द से जल्द शिक्षण कार्य शुरू करना चाहते हैं.
बॉक्सर के एप्लीकेशन को हॉनरेबल कोर्ट ने भी नहीं नहीं सुना. चांसलर ने उनकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं किया. बॉक्सर एक गंभीर अपराधी हैं. छात्रों को प्रवेश नियम के अंतर्गत दिया जायेगा, जो नियम में नहीं आयेगा उन्हें एडमिशन नहीं मिलेगा.
शिक्षकों ने रोकी काउंसलिंग:
इस पूरे मामले को लेकर बीते दिन विश्वविद्यालय को बंद करने की घोषणा कर दी गयी. अगले आदेश तक विवि बंद रहेगा. वहीं इस दौरान संचालित होने वाली काउंसलिंग भी शिक्षकों ने रोक दी.
शिक्षकों और छात्रों के बीच हुए मारपीट के बाद आज विवि परिसर में कुलपति एसपी सिंह ने शिक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान शिक्षकों ने उपद्रवी छात्रों के साथ निपटने की रणनीति तैयार की.
मृतक के परिवार को 8 लाख 25 हजार देने का है प्रावधान: बृजलाल
यूपी में 15 जुलाई से पॉलीथिन प्रतिबंधित, इस्तेमाल पर 50 हजार का जुर्माना