समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन 1090 चौराहे पर मिले मृत बच्चे के घर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को भेजा. 12 साल के बच्चे की मौत के बाद आज सपा ने मृत के परिजनों को आर्थिक सहायता दी.

मृतक बच्चे के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल:

बता दें कि बीते दिन एक बच्चे का शव हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1090 चौराहे पर मिला था. प्रथम दृष्टि से ये मासूम की हत्या का मामला बन रहा हैं. इस मामले को लेकर आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के बाद समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मासूम बच्चे के घर पहुंचा, जहाँ उन्होंने बच्चे की हत्या पर शोक व्यक्त किया .

सपा प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र चौधरी और मनोज पाण्डेय शामिल थे. इन्होने मृतक बच्चे ऋतिक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि 1090 चौराहे पर ऐसी घटना भय पैदा करने वाली है.

उन्होंने कहा कि लोगों में डर का माहौल है, बेटियों को बाहर भेजने से लोग डर रहें हैं.

नेता ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश से वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सपा प्रतिनिधि मंडल ने ये भी मांग की कि योगी सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दे.

1090 पर मिले मृत बच्चे के परिजनों से DGP ओ. पी. सिंह ने की मुलाकात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें