ब्लड कैंसर पीड़ितों को सहयोग और प्यार की आवश्यकता होती है। बहुत कम लोग ही इनके लिए आवाज उठाते नजर आते हैं। हम बात कर रहे हैं संकल्प सेवा समिति की जिसने ब्लड कैंसर पीडि़तों की समस्याएं दूर करने का बीड़ा उठा रखा है। ऐसे ही एक पीड़ित आयुष गौतम की मदद संस्था ने बुधवार को 51000 की सहायता राशि देकर की। आयुष के पिता ने ऐसे चमत्कार की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन अब उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका आयुष जल्द ही ठीक हो जाएगा।
2011 में हुआ था कैंसर
संकल्प सेवा समिति के प्रेसीडेंट संतोष सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 में आयुष गौतम को ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसे बाद 2015 तक उसका इलाज चला। इस इलाज के चलते आयुष पूरी तरह से ठीक हो गया। इसके बाद वर्ष 2018 में आयुष को फिर से ब्लड कैंसर हो गया। इस समय आयुष के पिता संदीप गौतम की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह मायूस हो गए। उन्हें चिंता होने लगी कि उनके बेटे का इलाज कैसे होगा। उसी समय संकल्प सेवा समिति ने 51 हजार की सहायता राशि जुटाकर पीजीआई में केमोथेरेपी के लिए आयुष के पिता को दी। इतना ही नहीं आयुष को बचाने के लिए उनकी यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी।
इन्होंने की मदद
आयुष की मदद करने वालो में मुख्य रूप से बबिता रिंकू राठौर, पुनीत द्विवेदी, इशरत सज्जाद, प्रकाश नारायण द्विवेदी, अनुपम श्रीवास्तव, सन्दीप ठाकुर, संतोष प्रजापति, पवन चंदेल, परवेज, इंदर सिंह, संतोष सिंह चौहान सहित कई लोगों ने मदद की। इनका प्रयास है कि जल्द ही आयुष पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे।खुद सहायता राशि जुटाने के साथ ही साथ वह अन्य लोगों से भी उसकी मदद करने की अपील कर रहे हैं।