विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने बजट प्रस्तुत करते समय सभी बातों का ध्यान रखा है और खासतौर पर हमें प्रसन्नता है कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए हमने सभी योजनाएं बनाई हैं। हम उत्तर प्रदेश को विकास के लिए योजनाओं का लागू करने के लिए सभी एक्ट का पालन किया है। इस दौरान रामगोविंद चौधरी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी विधानसभा में नहीं जाते हैं एक बार इनके विधानसभा में आग लगी थी तो अधिकारियों से मैंने कहा कि स्थानीय विधायक को साथ ले जाइए तो वहां के लोगों ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में नहीं जाते हैं चुनाव के समय जाएंगे।
कहा कि-
- हमारे फोकस एरिया जो भी थे सभी को पर्याप्त धनराशि दी है।
- हम प्रदेश की 22 करोड़ जनता के विकास के लिए योजनाएं लेकर आए हैं।
- यदि हम बिजली की बात करें तो इन लोगों को अधिक बिजली दी है क्योंकि यह लोग बिजली नहीं देते।
- हम लोगों ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बिजली की समुचित व्यवस्था की।
- जिला तहसील गांव और बड़े शहरों में बिजली की व्यवस्था की गई है।
- हमारी सरकार वचनबद्धता पर पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
- हम लोगों ने इस दौरान प्रदेश के अंदर सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का भी काम किया।
- हम लोगों ने कैंप लगाकर विद्युत कनेक्शन बांटे सभी विभागों पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बढ़ोतरी की गई है।
- हम लोग को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि देश के 90 स्मार्ट सिटी में उत्तर प्रदेश के 10 शहरों को चयनित किया गया है।
- शिक्षा विभाग को भी हम लोगों ने बढ़ाया है।
- करप्शन और क्राइम में हम लोगों ने नियंत्रण लगाने के लिए अभियान चलाया है और हमारी सरकार इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी।
- नेता प्रतिपक्ष का यह कहना कि केंद्र की योजनाओं को अपने साथ जोड़ा है राज्य में कोई भी योजना चालू नहीं की।
- नेता प्रतिपक्ष के भाषण को सुनकर मुझे बड़ा अफसोस हुआ उनका झूठ बोलना शोभा नहीं देता।
- इन्होंने वह भाषण पढ़ा है जो कहीं से लिखा हुआ आया है।
- हमको जनता का धन्यवाद देना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया है।
- हम लोगों ने कहीं पर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया।
- मैं बाढ़ के समय भी नेता प्रतिपक्ष क्षेत्र में गया था लेकिन वह वहां से नदारद थे।
- उत्तर प्रदेश के युवा अपना काम खुद करना चाहते हैं। इसके लिए पहले कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसके लिए बजट में प्रावधान रखा है।
- युवाओं के पास नया-नया आईडिया है। उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस घर पर मनाया जाता था।
- 68 वर्षों में पहली बार उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया।
- 8 क्षेत्र ऐसे थे जहां मेडिकल कॉलेज बन रहे है, 6 में बने हुए हैं, सुविधा बढ़ाएंगे।
- शासन की नीतियों को पिछली सरकार की भी अगर रही थी तो 1400 करोड़ रुपये इन्हें पूरा करने के लिए दिए।
- ODOP योजना को हमने लागू किया, अजादी के बाद यूपी में लोगों को अपने जनपद में रोज़गार मिलता था।
- हमें उन हाथों को ब्रांडिंग, तकनीक देनी थी लेकिन पिछली सरकार ने नही किया था।
- लिट्टी चोखा की आप ब्रांडिंग कर देते, जो आपने नहीं की।
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: मायावती ने बुलाई बसपा विधायकों की बैठक
ये भी पढ़ेंः न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए अभूतपूर्व कदम उठा रही भाजपा सरकार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें