कासगंज में 26 जनवरी के दिन तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
कासगंज में स्थिति नियंत्रण में:
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कासगंज में स्थिति पहले से बेहतर है और पुलिस हालात पर काबू पाने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि तीसरे दिन कुछ घटनाओं को छोड़कर बाकी जगह स्थिति में सुधार रहा है और पुलिस स्थिति पर हर पल नजर बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग की जा रही है और अराजक तत्वों की धर-पकड़ भी की जा रही है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो भी उपद्रव करने वाले हैं, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है.
ड्रोन से रखी जा रही उपद्रवियों पर नजर
तीसरे दिन सुबह कुछ घटनाओं के बाद पुलिस अब ड्रोन की मदद से शहर के दंगाईयों पर नजर रख रही है. पुलिस अधिकारियों की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं कि स्थिति अब नियंत्रण में है और धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो जायेगा लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा और पुलिस किसी प्रकार की लापरवाही अपने तरफ से बरतने के मुड में नहीं है. पुलिस ने ऐक्शन दिखाते हुए अब स्थिति पर काबू पा लिया है. जिले की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है.