उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण न कर पाने वाले कप्तानों का बोरिया बिस्तर बंधना तय माना जा रहा है। योगी सरकार यूपी में बड़े स्तर पर कप्तानों के तबादले की तैयारी कर रही है। शासन के जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ट्रांसफर की सूचना की सुगबुगाहट मिलते ही जिलों में तैनात एसएसपी/एसपी की बेचैनी बढ़ गई है। कप्तानों ने सीएम कार्यालय और डीजीपी कार्यालय की परिक्रमा करना शुरू कर दिया है।
बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुंदेलखंड के कई जिले और राजधानी लखनऊ से सटे कई जिलों के कप्तान योगी सरकार के निशाने पर हैं। इन जिलों में एसएसपी और एसपी अपराध नियंत्रण में फेल साबित हुए हैं, इसके चलते इन लापरवाह कप्तानों का तबादला किया जाना है। खबरों के मुताबिक, कुछ जिलों के कप्तान स्थानीय विधायकों की बात नहीं मान रहे हैं, इसकी शिकायत विधायकों ने सीएम से की है। इसके कारण इन कप्तानों का तबादला किया जायेगा।