राजधानी लखनऊ के राजभवन के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार सिर्फ एक बदमाश ने कैश वैन से 6.44 लाख रुपये लूट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। घटना के दौरान बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में कैश वैन के ड्राइवर और कस्टोडियन को बीच सड़क दौड़ाकर गोली मारी। मौके पर पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने मामले के राजफाश के लिए एसटीएफ को सक्रिय कर दिया है। इधर, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फरार बदमाश के बारे में सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। देर शाम पुलिस ने संदिग्ध बदमाश का स्केच जारी किया। यह स्केच कैश वैन चालक और कस्टोडियन से पूछताछ के आधार पर बनाया गया है। पुलिस ने संदिग्ध के स्केच का मिलान सीतापुर मछरेहटा के अपराधी सतीश मिश्र की फोटो से कराया। पुलिस का अनुमान है कि सतीश से संदिग्ध का चेहरा मिल रहा है।
बता दें कि विशेषखंड गोमतीनगर स्थित एसआइपीएल (सिक्योरिटांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी के कैश वैन गार्ड सीतापुर निवासी इंद्रमोहन, ड्राइवर रामसेवक, कस्टोडियन उमेश चंद्र सोमवार को एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आए थे। पौने चार बजे के करीब राजभवन के बाहर कानून मंत्री बृजेश पाठक के घर के पास गाड़ी खड़ी कर कस्टोडियन बैंक में 44 लाख रुपये जमा करने गया था। इसी बीच टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक खड़ी करके एक बदमाश कैश वैन के पास पहुंचा। उसने ड्राइवर के बगल में बैठे गार्ड से पता पूछने के बहाने शीशा डाउन कराया और नाइन एमएम की पिस्टल निकालकर गोली मार दी। सीने में दो गोलियां लगते ही गार्ड की मौत हो गई।
पिस्टल में गोलियां खत्म होते ही उसने दूसरा तमंचा निकाला। इसी बीच कस्टोडियन वापस कैश वैन के पास पहुंचा। इस बीच ड्राइवर 24 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागने लगा, उसके पीछे ही कस्टोडियन भागा। बदमाश ने कैश वैन में रखे 6.44 लाख रुपये से भरा बैग उठाया और कस्टोडियन व ड्राइवर को भी गोली मार दी। ड्राइवर किसी तरह 24 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के अंदर घुस गया। इसके बाद बदमाश बाइक से 6.44 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा दिखा है, फुटेज के साथ स्केच बनवाकर उसको चिह्न्ति किया जा रहा है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।