केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला आज भारतीय स्टेट बैंक के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ़ की. इसके साथ ही उन्होंने पॉलिथीन बैन के निर्णय को लेकर भी यूपी सरकार की सराहना की. मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने विपक्षी दलों पर भी बयानबाजी करते हुए कहा कि बुआ-भतीजा और बीच बीच में आने वाला एक शख्स ऐसे ही कूदते रहे, लेकिन पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.

एसबीआई के समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री:

आज भारतीय स्टेट बैंक के अधिवेशन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप सिंह ने मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी जो भी समस्या है, वह लिखित में दे दें. उन समस्याओं पर विचार करेंगे.
जिसके बाद आज से उत्तर प्रदेश में पॉलिथीन बंद करने के सीएम योगी के फैसले कि सराहना करने हुए कहा कि पॉलिथीन बंद हो जाये, ये अच्छी बात है. लेकिन लोगों को भी इससे जुड़ना होगा क्योंकि पॉलिथीन बहुत नुकसान करती है और इसे बैन होना चाहिए.
इसके साथ ही पॉलिथीन पर रोक पर बने नियम का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार नियम बनाती है तो हम और आप मिलकर इसका पालन करें ये बहुत आवश्यक है.

मिर्जापुर: घड़ियाली आंसू बहाने वालों को अधूरी परियोजनाएं नहीं दिखीं- PM मोदी

अखिलेश यादव पर निशाना: 

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के लिए पैसा केंद्र सरकार देती है और राज्य सरकार उसका उपयोग करती है. इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्र के धन का उपयोग कर योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं.
उन्होंने ये पूर्व की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योजनायें जनता के लिए होती होती हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने योजनाओं को और यूपी को पारिवारिक संपत्ति बनाया था.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर बयानबाजी करते हुए कहा कि मायावती को इस बात की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि चुनाव समय से पूर्व होगा.

नरेंद्र मोदी को बताया अगला प्रधानमंत्री:

इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी और सपा-बसपा कि चुटकी लेते हुए पीएम मोदी को अगला प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने कहा देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को पूरी तरह समझ लिया और अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही होंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि बुआ भतीजा और बीच-बीच में आने वाले एक शक्स (राहुल गांधी) ऐसे ही कूदते रहेंगे और मोदी जी अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.

कौशल प्रशिक्षण से 67 हजार युवाओं को साल भर में रोजगार मिला: मंत्री सुरेश पासी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें