प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस आज अपना से अपना सफर शुरु करने जा रही है. इलेक्ट्रिक बस लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली है. बता दें कि 29 जुलाई को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस का उद्घाटन किया था. जिसके बाद गुरूवार यानी 2 अगस्त को प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस आलमबाग टर्मिनल पहुंच गई थी.

आलमबाग बस टर्मिनल से शुरू होगी आज से बस सेवा:

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अब प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एक नई पहल करने जा रहा है, जिसके लिए आज से डीजल से चलने वाली बसों की जगह इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की जा रही है. आज से अपना सफ़र तय करें वाली ये बस फिलहाल लखनऊ से कानपुर तक की यात्रा करवाएंगी.

योगी सरकार की पहली इलेक्ट्रिक बस शनिवार से लखनऊ और कानपुर के बीच दौडऩे लगेगी. यह बस आलमबाग टर्मिनल बस स्टेशन से कानपुर के लिए आज रवाना होगी।

रोडवेज की साधारण बसों के समान ही होगा किराया:

परिवहन निगम के एमडी पी गुरु प्रसाद ने इसके संचालन को मंजूरी दे दी है। रीजनल मैनेजर पल्लव बोस के अनुसार बस का किराया रोडवेज की साधारण बसों के समान ही यानी प्रति किमी 1.20 रुपये होगा।

एआरएम प्रशांत दीक्षित को बस चार्ज करवाने का जिम्मा सौंपा गया है। आज सुबह बस का ट्रायल किया जाएगा, उसके बाद आलमबाग बस टर्मिनल से यह इलेक्ट्रिक बस कानपुर के लिए रवाना होगी।

तीस सीटर यह इलेक्ट्रिक बस रोजाना सुबह नौ बजे आलमबाग बस टर्मिनल से कानपुर जाएगी और दोपहर 12 बजे कानपुर से चलकर दो बजे तक वापस आलमबाग पहुंचेगी। इसके साथ ही नोयडा से दिल्ली के बीच एसी इलेक्ट्रिक बस चलाने की कवायद तेज कर दी गई है।

29 जुलाई को सीएम योगी ने किया था उद्घाटन:

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 जुलाई को प्रदेश की पहली 2 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया था.

Photos: CM योगी ने अपने सरकारी आवास से 2 इलेक्ट्रिक बसों का किया उद्घाटन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें