इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर मशक्कत कर रही है। जिसमें रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। इस दौरान पण्डाल का भी निरीक्षण किया जहां मोदी अपना भाषण देंगे। इस पण्डाल को बुलेट प्रुफ बनाया गया है। इस दौरान सुरक्षा दृष्टि से ट्रैफिक नियम में बदलाव देखने को मिला है।
दिनांक 21 से 22 फरवरी 2018 को लखनऊ में आयोजित ’’उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018’’ के दौरान लखनऊ शहर की यातायात/डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत् रहेगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन दिनांक 21.02.2018 एवं 22.02.2018 को
(2)-छोटे वाहनो का डायवर्जनः-1 कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही आ सकेगा, कठौता झील चौराहे से हनीमैन चैराहा, हुसडिया चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
2 एमजे ग्रांड चैराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात का नही आ सकेगा, एमजे ग्रांड चौराहे से चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम या हनीमैन चौराहे , हुसडिया चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
3 लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान की ओर गोल्ड पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से यह वाहन सीआरपीएफ आईजी कार्यालय तिराहा से बाये कल्याण निगम कार्यालय होते हुए अपने गंतब्य को जा सकेगा।
4 पिकअप ढाल से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक हास्पिटल आने-जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आना प्रतिबन्धित रहेगा, पिकअप ढाल से यह वाहन पिकअप ढाल तिराहे से बाये फैजाबाद रोड की ओर जा सकेगें।
छोटे वाहनों का डायवर्जन दिनांक 21.02.2018 एवं 22.02.2018 को
(2)-छोटे वाहनो का डायवर्जनः-1 कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही आ सकेगा, कठौता झील चौराहे से हनीमैन चैराहा, हुसडिया चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
2 एमजे ग्रांड चैराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात का नही आ सकेगा, एमजे ग्रांड चौराहे से चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम या हनीमैन चौराहे , हुसडिया चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
3 लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान की ओर गोल्ड पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से यह वाहन सीआरपीएफ आईजी कार्यालय तिराहा से बाये कल्याण निगम कार्यालय होते हुए अपने गंतब्य को जा सकेगा।
4 पिकअप ढाल से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक हास्पिटल आने-जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आना प्रतिबन्धित रहेगा, पिकअप ढाल से यह वाहन पिकअप ढाल तिराहे से बाये फैजाबाद रोड की ओर जा सकेगें।
5 पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से सामान्य यातायात पिकअप ढाल, इन्दिरागाॅधी प्रतिष्ठान की ओर नही जा सकेगा पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
6 सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड, बैक आॅफ इण्डिया ग्राउण्ड तिराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से यह यातायात तखवा तिराहा हनीमैन/कठौता चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
7 सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर शहीद पथ अण्डरपास के मध्य सर्विस रोड सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से यह यातायात पुलिस इन्कलेब चौराहे से बाये होकर अपने गंतब्य का जा सकेगा।
8 गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे तक सामान्य यातायात नही जा सकेगा, गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से यह यातायात सिनेपोलिस अण्डर पास, पुलिस इन्कलेब चैराहे से बाये होकर अपने गंतब्य का जा सकेगा।
9 न्यू हाईकोर्ट मोड़ से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे के मध्य सामान्य यातायात नही जा सकेगा, न्यू हाईकोर्ट मोड़ से यह यातायात सुषमा हास्पिटल, पालिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
10 कमता शहीद पथ तिराहे से विराज टावर से विजयीपुर अण्डरपास तक सर्विस रोड पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा कमता शहीद पथ तिराहे से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे /चिनहट तिराहा कठौता होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
6 सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड, बैक आॅफ इण्डिया ग्राउण्ड तिराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से यह यातायात तखवा तिराहा हनीमैन/कठौता चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
7 सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर शहीद पथ अण्डरपास के मध्य सर्विस रोड सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से यह यातायात पुलिस इन्कलेब चौराहे से बाये होकर अपने गंतब्य का जा सकेगा।
8 गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे तक सामान्य यातायात नही जा सकेगा, गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से यह यातायात सिनेपोलिस अण्डर पास, पुलिस इन्कलेब चैराहे से बाये होकर अपने गंतब्य का जा सकेगा।
9 न्यू हाईकोर्ट मोड़ से इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान चौराहे के मध्य सामान्य यातायात नही जा सकेगा, न्यू हाईकोर्ट मोड़ से यह यातायात सुषमा हास्पिटल, पालिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
10 कमता शहीद पथ तिराहे से विराज टावर से विजयीपुर अण्डरपास तक सर्विस रोड पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा कमता शहीद पथ तिराहे से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे /चिनहट तिराहा कठौता होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
11 अमौसी एयर पोर्ट जाने वाले सामान्य यातायात वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से नही जा सकेगा अमौसी एयर पोर्ट जाने वाले सामान्य यातायता वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से यह वाहन कामर्शियल मोड अमौसी एयर पोट से आ-जा सकेगें।
समिट के दौरान निर्धारित रूट-
12 समिट के दौरान लोहिया पथ से गोमती नगर की ओर नही जा सकेगें। समिट के दौरान लोहिया पथ से 1090 चैराहा, समता मूलक चौराहे या लोहिया चौराहे से दाहिने अम्बेडकर उद्यान चैराहा होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
13 फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से फैजाबाद रोड की ओर नही जा सकेगें। फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से 1090 चैराहा/समता मूलक चैराहा/डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहे, अम्बेडकर उद्यान चौराहे, हुसड़िया चौराहे , हनीमैन चौराहे , कठौता चौराहे , चिनहट तिराहा होकर फैजाबाद रोड पर डायवर्ट किये जायेगें।
14 पालिटेक्निक चैराहा से हजरतगंज की ओर वाया लोहिया पथ की ओर से नही जा सकेगें। पालिटेक्निक चौराहे से हजरतगंज की ओर भूतनाथ/बादशाह नगर तिराहा जा सकेगें।
2-इसी प्रकार समता मूलक चौराहे से वाया पेपर मिल कालोनी/गोमती बैराज पुल एवं 1090 चैराहे से बाया बालू अडडा तिराहा बटलर रोड होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।15 वीवीआईपी के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर आवश्यकतानुसार अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जा सकेगा।
16 सामान्य यातायात हेतु प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स एवं स्कूली वाहन, शव वाहन अग्नि शमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
समिट के दौरान निर्धारित रूट-
12 समिट के दौरान लोहिया पथ से गोमती नगर की ओर नही जा सकेगें। समिट के दौरान लोहिया पथ से 1090 चैराहा, समता मूलक चौराहे या लोहिया चौराहे से दाहिने अम्बेडकर उद्यान चैराहा होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
13 फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से फैजाबाद रोड की ओर नही जा सकेगें। फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से 1090 चैराहा/समता मूलक चैराहा/डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहे, अम्बेडकर उद्यान चौराहे, हुसड़िया चौराहे , हनीमैन चौराहे , कठौता चौराहे , चिनहट तिराहा होकर फैजाबाद रोड पर डायवर्ट किये जायेगें।
14 पालिटेक्निक चैराहा से हजरतगंज की ओर वाया लोहिया पथ की ओर से नही जा सकेगें। पालिटेक्निक चौराहे से हजरतगंज की ओर भूतनाथ/बादशाह नगर तिराहा जा सकेगें।
2-इसी प्रकार समता मूलक चौराहे से वाया पेपर मिल कालोनी/गोमती बैराज पुल एवं 1090 चैराहे से बाया बालू अडडा तिराहा बटलर रोड होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।15 वीवीआईपी के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर आवश्यकतानुसार अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जा सकेगा।
16 सामान्य यातायात हेतु प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स एवं स्कूली वाहन, शव वाहन अग्नि शमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें