उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP board) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज जारी हो गया है बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। upresults.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्ट.
-हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित.
-हाई स्कूल में 75.16 फीसदी बच्चे पास
-इंटर में 72.43 फीसदी बच्चे पास
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टॉपर बच्चों को दी बधाई और साथ ही नक़ल विहीन परीक्षा संचालित करवाने के लिए जुड़े सभी अधिकारियों को भी बधाई दी.
रिकॉर्ड समय एक महीने में ही हाई स्कूल और इंटर की नक़ल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 29, 2018
इंटर के टॉपर
-इंटर में 2 छात्रों में टॉप किया
-इंटर में रजनीस शुक्ल ने किया टॉप
-92. फीसदी पाकर रजनीश ने किया इंटर में टॉप
-इंटर में आकाश मौर्या ने भी किया टॉप
-इंटर में गाजीपुर की अनन्या दुसरे स्थान पर
-बाराबंकी के अजीत तीसरे स्थान पर
यहाँ देखें टॉपर्स की लिस्ट
हाईस्कूल के टॉपर
-बेटियों में मारी बाजी
-अंजलि वर्मा ने क्या हाई स्कूल परीक्षा में टॉप
-अंजलि वर्मा को मिले 96.33 फीसदी अंक
-फतेहपुर की यशस्वी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
मुरादाबाद के अभिषेक तीसरे स्थान पर