यूपीनेडा कार्यालय में “यूनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल” का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) कार्यालय में “यूनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल” का हुआ शुभारंभ. 

इस मौके पर विधि, न्याय एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक, निर्देशक अरविंद कुमार सिंह एवं यूपीनेडा के अध्यक्ष आलोक कुमार  हुए शामिल.

 मंत्री बृजेश पाठक ने यूनिफाइड सोलर रूफ टॉप ट्रांजैक्शन पोर्टल का किया उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने कहा की,

नई सोलर नीति लागू करने का काम जारी है

नई नीति में 40% ऊर्जा रूफटॉप से आएगी. 

सोलर ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा नहीं बल्कि ऊर्जा  का मुख्य स्रोत है

नई नीति के बाद यूपीनेडा के ढांचे में परिवर्तन किया जाएगा

यूपी सरकार नई ऊर्जा नीति लागू करने की दिशा में काम कर रही है.

यह UPNEDA की बहुत अच्छी पहल है जिसकी वजह से ऊर्जा की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा-

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के विभिन्न स्रोत हमारे पास उपलब्ध है.

-कोयला और पेट्रोलियम पदार्थ समाप्त हो सकते हैं लेकिन प्रकृति ने जो वरदान दिया है, वह कभी समाप्त न होगा.

-इस सरकार से पहले वैकल्पिक ऊर्जा की दिशा में कोई खास काम नहीं हुआ था.

-योगी सरकार ने नई वैकल्पिक ऊर्जा नीति पास की.

-लोगों में वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उत्साह है

-उद्योगपतियों और आम लोगों में वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उत्साह.

-हमारी चिंता यूपी में सोलर रूफटॉप को लेकर है.

-विद्युत उत्पादन के साथ साथ में पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा

-आज पर्यावरण को लेकर बड़ी चुनौतियां खड़ी हो रही है.

-लोगों से अपील है कि अपनी-अपनी छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाएं.

-ये लोगों का प्रकृति के लिए योगदान के रूप में होगा

इसे जन आंदोलन के तौर पर हम सभी को लेना होगा

अधिकारी भी इसे जन आंदोलन के तौर पर लोगों के बीच में चलाने की कोशिश करें

लखनऊ में छतों की लंबाई लगभग 7 हजार 500 किलोमीटर

अगर इन छतों पर सोलर रूफटॉप लग जाए तो लखनऊ तो जगमगाएगा ही दूसरों को बिजली दे सकते

आने वाला दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा

शाहजहांपुर: जीआरपी की तत्परता से पकड़े गए लुटेरे, पुलिसवाले हुए सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें