उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पता नहीं ऐसा कौन सा काम करते हैं कि उनकी रात में नींद पूरी नहीं हो पाती और वह दिन में सोने से बाज नहीं आते हैं। ये हम नहीं बल्कि भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में लोकभावन में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से लेकर कई मंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान सोते समय कैमरे में कैद हो गए।
योगी दे रहे थे भाषण, मंत्री भर रहे थे खर्राटा
जिस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में कार्यक्रम में पधारे लोगों को सम्बोधित कर रहे थे उस वक्त प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक ‘घोड़े बेचकर’ (गहरी नींद में) सो रहे थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, सूर्य प्रताप शाही, सहित कई अधिकारी भी सोते दिख रहे थे।
इससे पहले भी कैमरे में कैद हुए थे कई मंत्री
मंत्रियों के सोने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले जब योगी सरकार के 100 दिन पूरे हुए थे तब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘100 दिन विश्वास के’ नाम से बुकलेट जारी किया था। इस बुकलेट में योगी सरकार के 100 दिन के काम-काज का ब्यौरा था। इस दौरान मुख्यमंत्री के मंत्री और अफसर सोते नजर आए थे। जब सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया को अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे तब मुख्य सचिव राहुल भटनागर और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी सोते हुए नजर आए थे।
नंदी का गहरी नींद से पुराना नाता
15 सितंबर 2017 को यूपी के 2 दिन के दौरे पर आए प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लखनऊ आये थे। राष्ट्रपति बनने के बाद वे पहली बार यूपी आए थे। इस मौके पर प्रदेश सरकार ने उनका नागरिक अभिनंदन किया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम, यूपी बीजेपी अध्यक्ष और नगर विकास मंत्री मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और विधायक अमरमणि त्रिपाठी कार्यक्रम में सोते हुए पाए गए थे।