क्रिसमस नजदीक है देश विदेश में इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह है हर जगह इसकी तैयारियां ज़ोरों पर है. जानिये लखनऊ में किस तरह से इसकी तैयारियां चल रही है. क्रिसमस के मौके पर लखनऊ के हजरतगंज में स्थित कैथेड्रल चर्च को लाइटो से सजाया जाता है कई तरह के बच्चों के प्रोग्राम होते है. प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर लखनऊ के सभी चर्चो में भीड़ लग जाती है.
क्रिसमस की तैयारियां :
- क्रिसमस के मौके पर लखनऊ के सभी चर्चो को लाइटो से सजाया जाता है.
- प्रभु यीशु के जन्म के बाद सभी चर्चो में पल्म केक मिलता है.
- यहां के सभी इसाई अपने घर पर स्टार का साइन ज़रूर लगाते है.
- क्रिसमस के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ चर्च जाते है.
- अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते है.
- लखनऊ में क्रिसमस के दिन हज़रत में बहुत रौनक रहती है.
- यहां पर चर्च में अलग अलग तरह की झाकियां भी लगती है.
- राजधानी के सभी गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियाँ मनाई जायेगी.
- इस दिन सभी इसाई नए कपड़े पहन कर चर्च जाते है.
- नवाबों के शहर लखनऊ में प्रतिवर्ष क्रिसमस पर काफी धूम रहती है.
- हजरतगंज मॉल्स और मार्किट में चहल पहल देखने वाली होती है.