उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुछ इस अंदाज़ में लोगों ने क्रिसमस मनाया है. लखनऊ में क्रिसमस की तैयारियां काफी दिनों पहले ही शुरू हो जाती है यहां के सभी गिरजाघरों को लाइटों से सजाया जाता है. गिरजाघरों में कई तरह की झाकियां लगायी जाती है. बच्चे कार्यकम करते है और रात तक सभी गिरजाघरों में भीड़ लगी रहती है.
कैंडल जला कर याद किया प्रभु यीशु को :
[ultimate_gallery id=”39846″]
- लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित गिरजाघर में सबसे ज्यादा लोग आते है.
- आज कैथेड्रल गिरजाघर में बहुत अधिक भीड़ होती है.
- यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आते है.
- यहां लोगों ने कैंडल जला कर प्रभु यीशु को याद किया.
- बच्चों के डांस, गाने होते है लोग यहां बहुत मस्ती करते है.
पूरे देश में मना क्रिसमस :
- पूरे देश में लोगों ने अपने अलग अंदाज़ में क्रिसमस मनाया है.
- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
- जिसमे उनके बेटे अबराम क्रिसमस ट्री को सजा रहे थे.
- टीवी अभिनत्रियों ने भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.