यूपी के लखनऊ में भी अब दिल्ली जैसे हालात बनते जा रहे है. इसके अलावा कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत खतरनाक हो चला है. लखनऊ में कई लोगों ने आँखों में जलन की शिकायत भी की है. जहरीली हो चुकी हवा से बचने के लिए लोग अब मास्क का प्रयोग करने लगे हैं.
खतरनाक स्तर को पार करता प्रदूषण:
- सुबह से शाम तक आसमान में धुंध छाई रहती है मानो कोहरा छाया पड़ रहा हो.
- दो तीन दिनों से लोग सीने और गले में जलन की शिकायत करने लगे है.
- यूपी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पीएम 2.5 कुछ घंटों के लिए 572 तक पहुँच गया था.
- ये स्तर लखनऊ के कुछ इलाकों में 700 को भी पार कर गया.
- रविवार को पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 1200 पार कर गयी थी.
- जिसे सौ तक होना चाहिए था.
और पढ़ें: धुंध पर सरकार गंभीर, सीएम ने दिए जल्द निवारण के आदेश!
दिवाली और छठ में आतिशबाजी से प्रदूषण और बढ़ गया है. हालाँकि ये सिर्फ एक दिन के कारण ही नहीं है. लम्बे समय से जमा हो रही धूल अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. जानकारों की माने तो अगर अगले कुछ दिनों में हवा तेज हुई तो धुंध ख़त्म हो जाएगा. अभी स्कूलों में छुट्टी करने का राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. स्मॉग को लेकर राज्य सरकार सतर्क नजर आने लगी हैं.
यहाँ देखें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का स्तर: http://api.indiaspend.org/dashboard/
मुख्य शहरों में प्रदूषण का स्तर:
- लखनऊ में PM2.5 और PM10 क्रमशः 453 और 644 है.
- निशात गंज में ये आंकड़ा 762 तक दर्ज किया गया.
- आगरा में PM2.5 और PM10 क्रमशः 449 और 620 है.
- इलाहाबाद में PM2.5 और PM10 क्रमशः 313 और 529 है.
- जबकि फैजाबाद रोड पर PM2.5 और PM10 996 दर्ज किया गया.