सरकार बदली, विपक्ष बदला मगर रेलवे के हालात नहीं बदले. आये दिन हादसे पहले भी होते थे और अब भी हो रहे है. रेल हादसो में बढ़ोतरी के बाद रेलमंत्री तो बदल गये लेकिन रेलगाड़ियों का पटरी से उतरने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला बिजनौर से सामने आया है जहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया.
रेल प्रशासन में मचा हडकंप:
#Bijnor – धामपुर थाना क्षेत्र में धामपुर रेल्वे स्टेशन के शुगर मिल लाइन में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे। @RailMinIndia @PiyushGoyal pic.twitter.com/SSwjBsIQsU
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 4, 2018
शंटिंग में जा रही थी मालगाड़ी:
शामली में भी पटरी से उतरी थी मालगाड़ी:
बता दे की 2 अगस्त को भी शामली में एक माल गाड़ी के पहिये पटरी से उतर गए थे. मालगाड़ी कांधला रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। मालगाड़ी के कुछ ही दूरी पर चलते ही दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि गनीमत ये रही थी कि मालगाड़ी की गति धीमी थी जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया था।