10 वी क्लास की छात्रा बनी प्रधानाध्यापक, दिन भर देखा विद्यालय का कार्यभार
छात्रा का कार्य देख प्रभावित हुए प्रबंधक, दिया पुरस्कार
मछलीशहर जौनपुर:
स्थानीय नगर स्थित शाँति मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दसवीं की छात्रा ने दिन भर प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। छात्रा के उत्कृष्ट कार्य देख प्रबंधक ने शाबाशी के साथ उचित पुरस्कार से सम्मानित किया।
उक्त विद्यालय में हुए टेस्ट में 10 क्लास की छात्रा श्रेया जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। छात्रा के प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा को दिनभर के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक का कार्यभार सौंपा। कार्यभार मिलने के छात्रा सर्वप्रथम सभी क्लास रूम में प्रथम पीरियड उपस्थित शिक्षकों की स्थिति देखी। जो शिक्षक देर से क्लास रूम में पहुंचे थे, उन्हें समय से पहुँचने का निर्देश दिया। सभी क्लास रूम के निरीक्षण के बाद श्रेया ने शिक्षकों व छात्रों की उपस्थित रजिस्टर चेक किया। उसके बाद श्रेया द्वारा विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था का हाल देखा। विद्यालय की स्वच्छता देखने के बाद श्रेया ने मीटिंग रूम पहुंच सभी अध्यापकों के साथ अपनी अध्यापन शैली से परिचित कराया और विद्यालय से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किये। छात्रा द्वारा दिनभर प्रधानाध्यापक का कार्य कुशलता पूर्वक निर्वहन देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श कुमार मौर्य ने छात्रा को भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। जबकि विद्यालय के प्रबंधक मनीष कुमार मौर्य ने छात्रा को उचित पुरस्कार से सम्मानित किया।