उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों को लेकर एक बार फिर से घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में NCERT के पाठ्यक्रम(madarsa NCERT syllabus) को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में योगी सरकार में शिक्षा मंत्री और पूर्व मेयर डॉ० दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत की साथ ही सरकार की घोषणा की पूरी जानकारी सामने रखी।
उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा से बातचीत के मुख्य अंश(madarsa NCERT syllabus):
- जिस समुदाय ने कलाम, अशफ़ाक़, हमीद दिया उसे आधुनिक शिक्षा से वंचित करना महापाप
- पवित्र कुरआन हम सब के लिए मान्य है
- मदरसों में NCRT में हिंदी, अंग्रेज़ी, विज्ञान की किताबें अगले सत्र से
- आधुनिक शिक्षा से रोज़गार के समान अवसर प्राप्त होंगे
- दीनियात की शिक्षा में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी
- पिछ्ली सरकारों ने आधुकनिकता के परिपेक्ष में आने से रोका
- सरकार चाहती है मुस्लिम के एक हाथ मे पवित्र कुरआन, एक हाथ मे कम्प्यूटर हो
दीनियात की पढ़ाई में कोई बदलाव नहीं होगा(madarsa NCERT syllabus):
- मुस्लिम को आधुनिक शिक्षा देना कोई पाप नहीं
- पिछली सरकारों ने आधुनिक शिक्षा ना देकर पाप किया
- दीनियात की पढ़ाई में कोई बदलाव नहीं होगा
- मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए टीचर भी देगी सरकार
- मोदी जी का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास
ये भी पढ़ें: मंत्री के काफिले से रौंदे बच्चे के परिवार की अखिलेश ने की मदद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें